राजनीति

KKK NEWS पांच बार के विधायक रहे पूर्व विधायक मोती कश्यप का भाजपा से हुआ मोह भंग निर्दलीय उतरेंगे मैदान पर

कलयुग की कलम से राकेश यादव

पांच बार के विधायक रहे पूर्व विधायक मोती कश्यप का भाजपा से हुआ मोह भंग निर्दलीय उतरेंगे मैदान पर

मध्य प्रदेश कटनी बड़वारा-बड़वारा से पूर्व विधायक मोती कश्यप ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का लिया निर्णय ज्ञात हो कि पूर्व विधायक मोती कश्यप तीन बार पनागर विधानसभा से विधायक रहे और दो बार बड़वारा विधानसभा से विधायक रहे पूर्व मंत्री भी रहे एवं पूर्व मंत्री राज्य स्वतंत्र प्रभार भी रह चुके हैं बड़वारा विधानसभा से 2008 में जीते थे इसके बाद 2013 में भी जीते फिर 2018 के चुनाव में कांग्रेस के वर्तमान विधायक विजयराघवेंद्र बसंत सिंह से चुनाव हारे

पूर्व विधायक मोती कश्यप

सूत्रों के हवाले से जानकारी के अनुसार पांच बार के विधायक रहे मोती कश्यप को इस बार बीजेपी पार्टी ने उनका टिकट काटकर धीरेंद्र सिंह को दिया जिससे मोती कश्यप असंतुष्ट हैं उन्होंने शीर्ष नेतृत्व से भी चर्चा कर टिकट की मांग की फिर भी पार्टी के आला अधिकारियों ने उनकी वरिष्ठता के अनुसार पार्टी के भीतर बात नहीं सुनी गई जिससे आहत होकर पूर्व विधायक मोती कश्यप ने यह कदम उठाया है और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर फार्म उठा लिए और पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे अब देखना यह है कि मुख्य पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के बीच बड़वारा विधानसभा का चुनाव था अब दिलचस्प यह है कि मोती कश्यप के चुनाव लड़ने से बड़वारा विधानसभा का समीकरण त्रिकोणी हो जाएगा देखना दिलचस्प होगा बाजी किसके पास जाएगी

Related Articles

Back to top button