कटनी – स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और पारदर्शी निर्वाचन संपन्न कराने जिला प्रशासन द्वारा किए गए इंतजामों की सराहना करते हुए निर्वाचन व्यय प्रेक्षकों ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुनिश्चित हो कि कोई भी अभ्यर्थी किसी भी मतदाता को ना तो प्रलोभन दे पाये और ना ही डरा-धमका पाये। ऐसे मामलों पर कड़ी नजर रखी जाये। यह बात निर्वाचन व्यय प्रेक्षक द्वय अश्विन जान जार्ज और आर श्री बाला जी ने सोमवार को व्यय अनुवीक्षण टीमों के कार्यो और प्रगति की समीक्षा बैठक में कही।

बैठक मे कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन,डी.एफ.ओ गौरव शर्मा सहित अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया उपस्थित रहे। व्यय प्रेक्षकों ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिए गये व्यवस्थित प्रशिक्षण और जांच एवं निगरानी के लिए स्थापित नाकों, शराब जब्ती, आपराधिक तत्वों के विरूद्ध जिला बदर की कार्यवाही, वाहन चैकिंग सहित निगरानी के लिए लगाये गये सी.सी.टी.व्ही कैमरों की व्यवस्था पर प्रसन्नता व्यक्त की।
इसके पहले पावर प्वाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर राजेन्द्र असाटी ने व्यय प्रेक्षकों की मौजूदगी मे अब तक की प्रगति व कार्यवाही का प्रस्तुतीकरण किया। दोनो व्यय प्रेक्षकों ने कहा कि निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण की टीमें आपसी समन्वय से प्रभावी कार्यवाही करें। बैंकों से होने वाले बडे लेन-देन, ट्रांजेक्शन पर नजर रखें और इसकी प्रतिदिन रिपोर्टिंग करें।
व्यय प्रेक्षकों ने अपने उद्बोधन में कहा कि निर्वाचन व्यय निगरानी के लिए नियुक्त सभी दल व्यय की मॉनीटरिंग का कार्य पूरी जिम्मेदारी से करें । निर्वाचन में धन बल के उपयोग से निष्पक्ष मतदान को प्रभावित करने के प्रयास उम्मीदवार द्वारा किए जा सकते हैं। इस पर रोक लगाने के लिए निर्वाचन आयोग ने कई दलों को चुनाव खर्च की निगरानी के लिए तैनात किया है। इसमें शामिल अधिकारी आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए पूरी जिम्मेदारी से चुनाव खर्च की निगरानी निर्भय होकर करें । वाहनों और व्यक्तियों की तलाशी में किसी तरह की कमी न रहे। उड़नदस्ता स्थैतिक दल तथा वीडियो सर्विलान्स दल लगातार कार्यवाही करें। समस्त दल आवंटित विधानसभा क्षेत्रों का लगातार भ्रमण करें तथा दैनिक गतिविधियों की रिपोर्ट निर्धारित फार्मेट में प्रति दिवस संबंधितों को भेजना सुनिश्चित करें। उड़नदस्ता वाहनों की जांच, नगद राशि तथा शराब के अवैध परिवहन हथियार जाने पर कार्यवाही करें स्थैतिक दल निर्धारित नाकों में लगातार जांच की कार्यवाही करें समस्त कार्यवाहियों की वीडियो ग्राफी रूप से कराई जाए वीडियो सर्विलांस दल के सदस्य पूरी सावधानी से वीडियो बनाएं सभा जुलूस, रैली आदि वीडियो बनाते समय उसमें शामिल वाहनों की संख्या, नम्बर, प्रचार सामग्री, तम्बू कुर्सियों, लाउड स्पीकर लेकर चुनाव प्रचार के लिए उपयोग प्रत्येक सामग्री का स्पष्ट वीडियो तैयार करें।
प्रेेक्षक श्री बाला जी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार अधिकतम 40 लाख रुपए तक की राशि खर्च कर सकते हैं। चुनाव खर्च के लिए उम्मीदवार को पृथक बैंक खाता खुलवाना होगा और इस खाते से ही चुनाव संबंधी सभी व्यय का भुगतान किया जाएगा। उम्मीदवार प्रतिदिन का चुनाव खर्च व्यय पंजी में दर्ज करेंगे। नगद राशि का विवरण भी पंजी में दर्ज किया जाएगा तथा बैंक से लेनदेन का पूरा विवरण पंजी में दर्ज होगा। प्रत्येक उम्मीदवार के नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि से लेकर मतगणना तक की तिथि तक चुनाव खर्च दर्ज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों द्वारा नगद राशि और शराब आदि बांटने तथा गांव के प्रभावशाली व्यक्तियों के माध्यम से मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे, इन पर कड़ी निगरानी रखें। वीडियो दल तथा अन्य अधिकारी उम्मीदवार के विरुद्ध कार्यवाही करते समय पर्याप्त साक्ष्यों का अभिलेखीकरण करें। बैठक मे उपायुक्त नगरनिगम पी.के.अहिरवार, जिला कोषालय अधिकारी शैलेष गुप्ता भी मौजूद रहे।