-
जबरदस्ती किसी को न लगाएं रंग- गुलाल,पर्व पर डीजे साउंड रहेगा प्रतिबंध,लड़ाई झगड़े
-
सी एम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी ने बोला ये भीड़भाड़ में सामान्य घटना है।
सी एम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी ने बोला ये भीड़भाड़ में सामान्य घटना है।
सही है जहां दिव्यांग बालिका गर्भवती सकती है तब ये घटना तो सामान्य है.? -
लक्ष्य जिला बनाओ आंदोलन
कलयुग की कलम -
छोटी बहन के प्रचार प्रसार में सरकारी कर्मी बड़ी बहन कर रही प्रचार प्रसार , जबलपुर में है पदस्थ
छोटी बहन के प्रचार प्रसार में सरकारी कर्मी बड़ी बहन कर रही प्रचार प्रसार , जबलपुर में है पदस्थ
*कटनी* - ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में अपने छोटी बहन को जिला पंचायत कटनी 6 से सदस्य के लिए खुलेआम प्रचार प्रसार कर रही बड़ी बहन जो जबलपुर में सरकारी संस्थान में बाबू के पद पर कर्मचारी है बताया गया कि श्रीमती सुधा सिंह शाह (बाबू) नर्वदा घाटी दाईं तट नहर प्राधिकरण ऑफिस सदर जबलपुर में अटैच है, पोस्टिंग भोपाल,द्वारा अपनी छोटी बहन प्रिया सिंह जो कि जिला पंचायत कटनी के क्षेत्र 06 से प्रत्याशी हैं उनका चुनाव प्रचार कर रही हैं, एक सरकारी कर्मचारी होने के नाते श्रीमती सुधा सिंह चुनाव प्रचार कैसे कर सकती हैं हमारे संवाददाता ने जब उनसे पूछा तो उन्होंने स्वीकार किया कि वो अपनी छोटी बहन का क्षेत्र में परिचय करवा रही हैं व पूर्ण जानकारी देने से कतरा गईं और वहाँ से चली गयी । -
14 अप्रैल 2022
-
श ैाा ज़मानत पर छूटा कालीचरण पुलिस कमिश्नरी के लिए चुनौती “
प्रेस - नोट
—————
“तलवार और हँसिया लहराकर दहशत फैलाता ज़मानत पर छूटा कालीचरण पुलिस कमिश्नरी के लिए चुनौती “
“प्रदेशसचिव यादव ने छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को विडियो पहुँचाकर कालीचरण की ज़मानत ख़ारिज कराने का निवेदन किया”
——————
“खुली जीप में तलवार और हँसिया लहराकर दहशत फैलाने का विडियो कालीचरण जारी कर रहा हैं लेकिन पुलिस मौन प्रदेशसचिव ने मॉंग की हैं की कालीचरण पर तत्काल एफ़आइआर दर्ज प्रशासन करके रासुका की कार्यवाही करें”
————
इन्दौर,राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को अपमानित करने वाला ज़मानत पर छूटा कालीचरण महाराज इंदौर में खुली तलवार और हँसिया लहराकर दहशत फैला रहा हैं लेकिन पुलिस कमिश्नरी विडियो जारी होने के बाद भी ख़ामोश हैं।
म.प्र.कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेशसचिव राकेश सिंह यादव ने मुख्यमंत्री से सवाल किया हैं की इंदौर में खुलेआम तलवार एंव हँसिया लहराकर दहशत फैलाना एंव अराजकता पैदा करने की कोशिश करना क्या पुलिस कमिश्नरी क़ानून के अंतर्गत वैधानिक कार्य हैं ?
जबकि इंदौर में धारा 144 प्रभावशील हैं।बिना अनुमति जुलूस एंव प्रदर्शन पर पाबंदी हैं।ऐसे में कालीचरण क्या क़ानून से भी बड़ा हो गया हैं।
अगर ऐसा नहीं हैं या फिर यह अपराधिक कृत्य हैं तब खुली जीप में तलवार एंव हँसिया लहराकर भय फैलाना क़ानून के उल्लंघन की श्रेणी में आता हैं तों कालीचरण के खिलाफ लोकशांति भंग करने एंव धारदार हथियार जीप में खड़े होकर हवा में लहराने के खिलाफ 25 आर्मस एक्ट एंव लोक शांति भंग करने की धाराओं में एफ़आइआर तत्काल प्रशासन दर्ज कराये।
प्रदेशसचिव यादव ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से संपर्क करके कालीचरण की ज़मानत न्यायालय से रद्द कराने के लिए तलवार एंव हँसिया का विडियो छत्तीसगढ़ सरकार को उपलब्ध कराया हैं।मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया हैं की क़ानूनी राय लेकर न्यायालय में कालीचरण के उचित कार्यवाही की जाएगी ।इसके साथ ही आज दोबारा मुख्यमंत्री सहित डीजीपी को शिकायत करके कालीचरण के खिलाफ एफ़आइआर दर्ज करने की मॉंग की हैं।यदि मुख्यमंत्री एंव गृहमंत्री क़ानून का पालन कराने में सक्षम नहीं हैं तो फिर महँगाई के खिलाफ तलवारों एंव हँसिया के साथ रैली निकालने की अनुमति सभी को प्रदान करके जंगलराज की घोषणा कर दें।
इंदौर में खुली तलवार एंव हँसिया लहराकर क़ानून को चुनौती देना यह सिद्ध करता हैं की गोडसेवादी विचारधारा ने भाजपा पर क़ब्ज़ा कर लिया हैं।मुख्यमंत्री एंव गृहमंत्री को अब अपने कार्यालयों में महात्मा गांधी की जगह देशद्रोही गोडसे की तस्वीर लगाकर भाजपा का मुखौटा उतार देना चाहिए ।
सादरप्रकाशनार्थ
राकेश सिंह यादव
प्रदेशसचिव
म.प्र.कॉंग्रेस कमेटी
भोपाल