प्रशासन

ग्वालियर क्राइम ब्रांच टीम को चैकिंग के दौरान बाइक सवार युवक के पास से मिले 47 लाख के 500 और 1000 के पुराने नोट, पकड़ने के बाद पुलिस भी रह गई दंग

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

भोपाल/ग्वालियर- मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं। राजनीतिक दल अपने अपने प्रत्याशियों के प्रचार में जुटे हुए हैं। इसी बीच पुलिस प्रशासन की पैनी नजर अनैतिक गतिविधियों पर बनी हुई है। कासकर पुलिस पैसों के लेनदेन और परिवहन पर नजर बनाए हुए हैं। इसी कड़ी में ग्वालियर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। ग्वालियर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शहर के एंट्री प्वाइंट पर शुरु की सघन चैकिंग के एक दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा। युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास पुलिस को जो मिला उसे देख पुलिस भी हैरान रह गई।

आपको बता दें कि चैकिंग के दौरान बाइक सवार युवक के पास से पुलिस को 47 लाख कीमत के 500, 1000 के पुराने नोट मिले। बता दें कि ये वहीं नोट हैं जिन्हें 8 नवंबर 2016 की रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने देश को संबोधित करते हुए बंद किया था। हालांकि, पकड़ गए नोटों को लेकर शुरुआती जानकारी में पुलिस को पता चला है कि आरोपी द्वारा संबंधित नोटों का इस्तेमाल चुनाव में करने वाला था। हालांकि, ये बात अभी पुलिस के गले नहीं उतर रही है इसलिए आरोपी से सघन पूछताछ की जा रही है। फिलहाल, पुलिस ने निर्वाचन आयोग और आयकर विभाग को भी पकड़े गए नोटों की जानकारी दे दी है।

मुरैना से ग्वालियर आ रहा था युवक

मामले को लेकर ग्वालियर एसपी राजेश सिंह चंदेल का कहना है पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति मुरैना की तरफ से मोटर साइकिल पर आ रहा है उसके बैग में बहुत सारा कैश है। इसपर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सूचना क्राइम ब्रांच को दी। इसके बाद ग्वालियर के एंट्री पॉइंट ट्रिपल आईटीएम के पास मुरैना रोड पर क्राइम ब्रांच की टीम ने चैकिंग अभियान शुरु किया, जिसमें संदिग्ध युवक दबोच लिया गया।

पुलिस को देख भागने लगा युवक, घेराबंदी कर दबोचा

पुलिस चैकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस पर सवार युवक आता दिखा, लेकिन पुलिस चैकिंग को देखते हुए वो दूर से ही अपना वाहन लौटाने लगा। लेकिन पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए युवक को दबोच लिया। पकड़े गए युवक की जब तलाशी ली गई चो पुसि को उसके पास से एक काले रंग का बैग मिला, बैग की चैकिंग करने पर उसमें 500 और 1000 के पुराने नोटों की गड्डियां रखी मिलीं।

47 लाख के पुराने नोट मिले

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुल्तान करोसिया बताया और खुद को मुरैना के पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास का निवासी भी बताया। वहीं, बैग में मिले पुराने नोटों को लेकर पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी कोई संतोषजन जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने जब बैग में मिले नोटों की गिनती की तो उसमें 1 हजार के पुराने नोटों की 41 गड्डियां रखी थीं, जबकि 500 के पुराने नोटों की 12 गड्ड़ियां थीं। इस हिसाब कुल 53 गड्डियों में 47 लाख रुपए मिले जो इस समय प्रचलन से बाहर हैं।

आरोपी से पूछताछ में जुटी पुलिस

एसपी राजेश सिंह चंदेल के अनुसार, आरोपी से इन पुराने नोटों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। वो ये नोट कहां से लाया था ? कहां ले जा रहा था ? इतने समय ये पुराने नोट रखे कहां थे ? इन नोटों का इस्तेमाल कहां किया जाना था ? पुलिस को उम्मीद है कि इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हो सकते हैं। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी और केश के बारे में निर्वाचन आयोग और आयकर विभाग को सूचित कर दिया है। साथ ही मामले की जांच भी शुरु कर दी है।

Related Articles

Back to top button