Blogमध्यप्रदेश

कटनी जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड में दशरमन संकुल  प्रचार ने नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए आपत्र को बनाया अतिथि शिक्षक

कलयुग कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी/ढीमरखेड़ा- कटनी जिले के ढीमरखेडा शिक्षा विभाग द्वारा इन दिनों जितने कारनामे किए जाएं वह कम है। जानकारी के अनुसार संकुल दशरमन अंतर्गत आने वाले विद्यालय सगवां में नियमों को दर किनार रखते हुए अतिथि शिक्षक की नियुक्ति की गई है। जिसकी शिकायत पुरुषोत्तम परोहा द्वारा उच्च अधिकारियों एवं सीएम हेल्पलाइन में की गई प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम परोहा जो कि कई वर्षों से अतिथि शिक्षक के रूप में विभिन्न विद्यालयों में सेवाएं दे रहे थे इस वर्ष भी उनके द्वारा सगवां सहित अन्य स्कूलों में अतिथि शिक्षक के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं चॉइस फिलिंग की गई थी। जिनमें उनके लगभग 193.3 अंक हैं और पैनल में भी नाम है जो कि सगवां में नियमानुसार उनकी ही अतिथि शिक्षक के रूप में पात्रता रखते हैं लेकिन जिम्मेदारों द्वारा नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पुरुषोत्तम परोहा को अतिथि शिक्षक न बनाकर मनमर्जी से अपात्र नीलेश पटेल को अतिथि शिक्षक के रूप में नियुक्त कर दिया गया। आवेदक द्वारा जिस की शिकायत उच्च अधिकारियों एवं मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण हेल्पलाइन में की गई। वही इस संबंध में सगवां विद्यालय प्रधान से बात की गई तो उन्होंने बताया संकुल दशरमन द्वारा पूरा कार्य किया गया है इसमें हमारा कोई हाथ नहीं है।

आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है, जांच कराई जाएगी मामला सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई कार्रवाई की जाएगी।

शकुंतला ukyahi, बीईओ ढीमरखेडा

Related Articles

Back to top button