Blogमध्यप्रदेश

गजब हो गया! जब ट्रेन को भी दिखाना पड़ा रास्ता; आगे-आगे लोग, पीछे-पीछे चली ट्रेन, MP से वायरल हुआ हैरान कर देने वाला वीडियो

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

एमपी के कई हिस्सों में बारिश का कहर जारी है। लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ के हालात बन गए हैं और कुछ ऐसी ही स्थिति कटनी जिले में भी है। कटनी जिले में लगातार तीन दिन से हो रही बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है और बाढ़ के हालात बन गए हैं। जिले की तीन तहसीलों के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं और लोगों का रेस्क्यू करना पड़ रहा है। भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर भी पानी भर गया है जिसके कारण रेल यातायात भी प्रभावित हो रहा है।

देखें वीडियो-

रेलवे ट्रैक डूबा, पैदल ट्रेन को दिखाया रास्ता

लगातार हो रही बारिश के कारण कटनी- जबलपुर रेलखंड पर स्लीमनाबाद से डुंडी रेलवे स्टेशन के बीच 7 किलोमीटर तक रेलवे ट्रैक में पानी भर गया है। ट्रैक पर पानी भरने से सिग्नल सिस्टम फेल हो गया है और रेलवे के इंजीनियर, ट्रैकमैन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी जान जोखिम में डालकर पैदल पायलटिंग करते हुए ट्रेनों को पास करा रहे हैं। बुधवार को 20 से अधिक ट्रेनों को कासन ऑर्डर के माध्यम से निकाला गया है। रेलवे ट्रैक पर भरे पानी के बीच पैदल ट्रेन को रास्ता दिखाए जाने का एक वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button