दुर्लभ प्राणी पेंगोलिन का तश्करी करते पिता-पुत्र को निगम ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल अंतरराष्ट्रीय बाजार मैं कीमत करीब 15 करोड़ है
कलयुग की कलम से राकेश यादव
दुर्लभ प्राणी पेंगोलिन का तश्करी करते पिता-पुत्र को निगम ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल अंतरराष्ट्रीय बाजार मैं कीमत करीब 15 करोड़ है
कलयुग की कलम उमरिया पान-वन विकास निगम कुंडम परियोजना के अंतर्गत रामपुर परिक्षेत्र में निगम की टीम ने जिंदा पेंगोलिन का तस्कर करते हुए पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया है।दोनों के खिलाफ निगम ने कार्रवाई किया है। दोंनो को जेल भेजा गया। वन्यप्राणी का वजन करीब 15 किलो है।जिसे दवाइयों के लिए अंतरराष्ट्रीय बाजार बेचा जाता है।जिसकी कीमत करीब 5 करोड़ रुपये है। जबकि स्थानीय बाजार में करीब 10 लाख रुपये है।


वन विकास निगम एसडीओ देवेश खराड़ी ने बताया कि वन विकास निगम कुंडम परियोजना मंडल जबलपुर अंतर्गत रामपुर परिक्षेत्र में वन्यप्राणी पेंगोलिन तस्करी किये जाने की मुखबिर से सूचना मिली। जिसके बाद निगम की टीम ने अमराडांड के कक्ष क्रमांक 463 में पिता- पुत्र को वन्यप्राणी के साथ घेराबंदी कर दबोचा। दोंनो से पूछताछ करने में कंछेदी पिता प्रेमचंद (25) बैगा और प्रेमचंद पिता विश्राम बैगा (60) नाम बताया है। दोंनो के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गुरुवार को ढीमरखेड़ा न्यायालय में पेश किया। जहा से पिता-पुत्र दोंनो को जेल भेजा गया। आरोपी 15 दिनों पहले पेंगोलिन को अमराडांड के जंगल से पकड़कर सिल्वर की हाण्डी में छिपा रखा था।संभागीय प्रबधंक सीमा द्विवेदी के निर्देशन में परिक्षेत्र सहायक लोकेश सिंह ठाकुर की अगुवाई में कार्रवाई की गई। कार्रवाई में क्षेत्ररक्षक राहुल सेन, शिवम चक्रवर्ती,वनरक्षक अभिषेक शुक्ला,सुरक्षा श्रमिक राधे लाल बर्मन, छोटे सिंह, प्रांशु बर्मन सहित निगम के अन्य कर्मचारियों की भूमिका रही।




