Blog

सतना रेलवे स्टेशन पर कॉलेज ड्रेस में लड़का-लड़की ने किया धांसू डांस, आरपीएफ ने वीडियो वायरल होने के बाद मामला किया दर्ज, देखें वीडियो

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

सतना- सोशल मीडिया पर लाइक और फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए आजकल के युवा जाने अंजाने में कई बार गलती कर बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला सतना से सामने आया है जहां कॉलेज ड्रेस में लड़का-लड़की का रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर डांस करते वक्त वीडियो शूट कराया। स्टूडेंट्स के धांसू डांस का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ वीडियो सामने आने के बाद दोनों के खिलाफ आरपीएफ ने मामला दर्ज किया है। जिससे इन दोनों की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

कॉलेज ड्रेस में प्लेटफॉर्म पर धांसू डांस

बताया गया है कि सतना के स्वशासी कॉलेज में पढ़ने वाले 28 साल के विशाल विश्वकर्मा और 20 साल की युवती ने सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए सतना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर डांस का एक वीडियो शूट किया और फिर उसे सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दिया। अब जब ये वीडियो वायरल हुआ तो आरपीएफ की भी इस पर नजर पड़ी। आरपीएफ ने इसे लेकर सख्ती दिखाई है और दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को बुलाकर पूछताछ की है।

देखें वीडियो-

कॉलेज से मिल चुकी है चेतावनी

बता दें कि इन दोनों स्टूडेंट्स ने बीते दिनों कॉलेज कैंपस के अंदर डांस करते हुए का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर अपलोड किया था। जिसके वायरल होने के बाद कॉलेज के प्रिंसिपल ने इन्हें नोटिस जारी कर आगे ऐसा न करने की चेतावनी दी थी। कॉलेज से मिली चेतावनी के बाद अब इन स्टूडेंट्स ने रेलवे स्टेशन पर अपना डांस का वीडियो बना लिया और नई मुसीबत में फंस गए हैं।

Related Articles

Back to top button