KKK NEWS जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत मंगेली बिछिया धनवाही जमुनिया पकरिया मैं विधायक ने निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन
कलयुग की कलम से राकेश यादव
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत मंगेली बिछिया धनवाही जमुनिया पकरिया मैं विधायक ने निर्माण कार्यों का किया भूमि पूजन
दिनांक 16/01/2024
ढीमरखेड़ा उमरिया पान-उमरिया पान मंगलवार को बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन किया जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मंगेली में शासन द्वारा प्राप्त राशि से ग्राम बिछिया में 64 50 लाख ग्राम पंचायत मंगेली में 56 44 लाख ग्राम धनवाही में 42 77 लाख ग्राम जमुनिया में 33 51 लाख ग्राम पड़रिया में 69 22 लाख से टंकी एवं पाइप लाइन निर्माण कार्य का विधायक ने भूमि पूजन किया

ग्राम पंचायत मंगेली के पोषक ग्राम बिछिया से 6 ग्रामों की नल जल योजना का सार्वजनिक रूप से भूमि पूजन किया गया मध्य प्रदेश शासन द्वारा चलाई जा रही नल जल योजना के अंतर्गत 64 50 लाख से बनने वाली टंकी निर्माण का विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने भूमि पूजन किया कार्यक्रम में बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम जनपद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता संतोष दुबे जिला सदस्य श्रीमती कविता पंकज राय जिला सदस्य सुश्री प्रिया सिंह मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह विजय दुबे राजा चौरसिया जितेंद्र अरोरा राजेश व्यवहार प्रकाश बागरी संतोष दुबे विजय गौतम आशीष चौरसिया संदीप सोनी सतीश चौबे सत्यनारायण पांडे मोहन पांडे ग्राम पंचायत मंगेली सरपंच संजय दहायत ग्राम पंचायत पचपेड़ी सरपंच शिवचरण पटेल उप सरपंच विवेक रिंकू मिश्रा उप सरपंच विराट पांडे ग्राम पंचायत देवरी मंगेला सरपंच श्रीमती रेशम कोल सचिव मनीष रंजन मिश्रा रोजगार सहायक अंकित पांडे सहित ग्रामवासी मौजूद रहे




