Blog

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कमलनाथ के लाडली बहना योजना बंद करने वाले वीडियो को कांग्रेस ने बताया वॉइस एडिटेड, निवार्चन आयोग में की शिकायत

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki report

भोपाल- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा-कांग्रेस के बीच चुनावी मैदान में खींचतान तो मची ही हुई है साथ ही सोशल वॉर भी चल रहा है। भाजपा और कांग्रेस दोनों की तरफ से सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर तीखे हमले हो रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे कमलनाथ के एक वीडियो ने बवाल मचा दिया है। कांग्रेस ने कमलनाथ के वायरल हो रहे वीडियो को एडिटेड और फेक बताते हुए निर्वाचन आयोग से शिकायत की है और बीजेपी के पार्षद पर वीडियो एडिट कर वायरल करने का आरोप लगाया है।

कमलनाथ का एडिटेट वीडियो

पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें वो एक चुनावी सभा के दौरान कांग्रेस की सरकार आने पर भाजपा की लाडली बहना योजना बंद करने और कांग्रेस की नारी सम्मान योजना शुरु करने की बात कह रहे हैं। इतना ही नहीं वायरल वीडियो में कमलाथ ने ये भी कहते नजर आ रहे हैं कि जिन्हें लाडली बहना योजना का लाभ मिल रहा है उन्हें नारी सम्मान योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

कांग्रेस ने की निर्वाचन आयोग में शिकायत

कांग्रेस ने इस वीडियो को फेक और एडिटेड बताया है। वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कांग्रेस के लीगल सेल ने निर्वाचन कार्यालय में इसकी शिकायत कर FIR दर्ज करने की मांग की है। जबलपुर में भाजपा पार्षद दामोदर सोनी के खिलाफ रांझी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। भाजपा पार्षद पर वीडियो को अपने स्टेटस में लगाकर प्रचार करने का आरोप लगा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button