Blog

एमपी के ग्वालियर में सरंपच की गोलियों से भूनकर हत्या करने वाले एक बदमाश का पुलिस ने किया एनकाउंटर

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

ग्वालियर- ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बण्हेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत की हत्या करने वाले शूटर का पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया है। जानकारी मिली है कि पनिहार में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है और मुठभेड़ में शूटर पुष्पेंद्र रावत को गोली लगी है। जिसे कुछ ही देर में पुलिस उसे ग्वालियर के ट्रामा सेंटर लेकर आने वाली है।

ये है पूरा मामला

बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आचार संहिता लगने से ठीक कुछ समय पहले 9 अक्टूबर की सुबह ग्वालियर शहर एक सनसनीखेज वारदात से दहल उठा था। सोमवार की सुबह ग्वालियर के कांतिनगर इलाके में बण्हेरी गांव के सरपंच विक्रम रावत की बदमाशों ने बीच रोड पर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद बण्हेरी गांव में बवाल मच गया था और सरपंच पक्ष के लोगों ने आरोपियों के मकानों को आग के हवाले कर दिया था।
vikram_rawat.jpg

चार आरोपी गिरफ्तार, एक का शॉर्ट एनकाउंटर

बता दें कि सरपंच विक्रम रावत की हत्या में 5 आरोपी शामिल थे। सरपंच की हत्या का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जो हैरान कर देने वाला था। सरपंच के हत्यारों पर पुलिस ने 5-5 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया था। आरोपियों की पहचान पुष्पेन्द्र रावत, अतेन्द्र रावत, बंटी रावत, मुकेश रावत और सुखेन्द्र यादव के तौर पर हुई थी जिनमें से मुकेश रावत इंदौर ईपीएफओ में कमिश्नर है। बीते दिनों पुलिस ने चार आरोपियों को बीते दिनों गिरफ्तार किया था जबकि पांचवा आरोपी पुष्पेन्द्र रावत फरार था जिसका आज शॉर्ट एनकाउंटर पुलिस ने मुठभेड़ में किया है।

Related Articles

Back to top button