Blog

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जारी हुए कांग्रेस के वचन पत्र को भाजपा ने बताया भ्रष्टाचार और परिवारवाद की गारंटी

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

भोपाल- मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने अपना वचन पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस के वचन पत्र में जनता को आकर्षक करने के लिए हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। बच्चों से लेकर बूढो़ं, नौकरी पेशा लोगों से लेकर किसानों और घरेलू महिलाओं से लेकर कामकाजी महिलाओं सभी के लिए कुछ न कुछ करने का वचन कांग्रेस ने वचन पत्र में दिया है। एक तरफ जहां कांग्रेस नेता वचन पत्र को प्रदेश में कांग्रेस की सत्ता प्राप्ति की चाबी कह रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने कांग्रेस के वचन पत्र को भ्रष्चाचार की गारंटी बताया है।

bjp_target_congress.jpgवचन पत्र पर बरसी बीजेपी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस के वचन पत्र पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कांग्रेस का वचन पत्र नहीं है यह छल, कपट और धोखे का पत्र है। कांग्रेसी गरीब का रोटी कपड़ा और मकान छीन लेंगे। वचन पत्र के नाम पर रस्म अदायगी की गई है। वीडी शर्मा ने कहा श्रीमान 76 और 77 के बीच कपड़ा फाड़ युद्ध चल रहा है। छल कपट की शुरुआत झूठी किसान कर्जमाफी से की गई है। किसान कर्जमाफी के नाम पर किस मुंह से वादा किया जा रहा है।

कांग्रेस का वचन पत्र भ्रष्टाचार की गारंटी- भाजपा

कांग्रेस का वचन पत्र जारी होने के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केसवानी ने वचन पत्र को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है। वचन पत्र के क्रम में ही दुर्गेश केसवानी ने बताया है कि कांग्रेस किस-किस बात की गारंटी है। दुर्गेश केसवानी ने कहा है- कांग्रेस मतलब परिवारवाद की गारंटी, कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार की गारंटी,कांग्रेस मतलब महिला अत्याचार की गारंटी, कांग्रेस मतलब युवाओं को धोखा देने की गारंटी, कांग्रेस मतलब किसानों की ठगने की गारंटी, कांग्रेस मतलब सनातक का विरोध करने की गारंटी, कांग्रेस मतलब राम मंदिर का विरोध करने की गारंटी और अब तो कांग्रेस मध्यप्रदेश में कपड़े फाड़ने की गारंटी हो गई है। जिस तरह से कमलनाथ और दिग्विजय सिंह की अंतर्कलह सामने आई है उससे तो ये भी हो गया है कि कांग्रेस मतलब दिग्विजय-कमलनाथ की लड़ाई की गारंटी।

कांग्रेस के वचन पत्र में क्या कुछ खास-
किसान की योजना

– गेहूं का 2600 रुपए और धान का 2500 रुपए मूल्य दिया जाएगा।
– 5 हार्सपॉवर तक फ्री बिजली, 10 हार्सपॉवर तक 50 फीसदी छूट।
– किसान फ्रेंडली मोबाइल एप बनाया जाएगा।
– नंदिनी गोधन योजना शुरू होगी। जिसमें दो रुपए किलो की दर से गोबर खरीदा जाएगा।
– कांग्रेस ने एक हजार गौशालाएं शुरू की थी, उसे भाजपा ने बंद कर दिया है उन्हें पुनः प्रारंभ करेंगे।
– गो-ग्रास का अनुदान बढ़ाया जाएगा।
– सहकारी क्षेत्र के माध्यम से दूध खरीदी पर पांच रुपए लीटर बोनस दिया जाएगा।
– मछुआरों कृषकों को मत्स्य का अधिकार मिलेगा।
– सहकारी संस्थाओं में 50 फीसदी महिलाओं को आरक्षण देंगें।
– खेतिहर श्रमिकों को फसल रक्षक का नाम देंगे एवं प्रशिक्षण देकर किट देंगे।

सिंचाई के लिए

– सिंचाई क्षमता बढ़ाएंगे एवं समितियों के चुनाव कराए जाएंगे।
– ताप्ती, तमस, बेतबा नदी विकास प्राधिकरण गठित होगा।
– लुप्त होती नदियों के संरक्षण के लिए भागीरथ नदी संरक्षण कार्यक्रम शुरू करेंगे।
– मां नर्मदा संरक्षण अधिनियम बनाएंगे।
– नर्मदा परिक्रमा परिषद का गठन करेंगे एवं नर्मदा परिक्रमा यात्रा प्रारंभ करेंगे।

यूथ के लिए

– सरकारी भर्ती के लिए कानून बनाया जाएगा।
– दो लाख सरकारी पदों के पद निकाले जाएंगे।
– प्रत्येक ग्राम पंचायत में दो-चार नए पद निर्मित कराएंगे।
– युवाओं को ही सरकारी नौकरी में प्राथमिकता दी जाएगी।
– प्रतियोगी परीक्षा शुल्क में 100 फीसदी छूट मिलेगी।
– 18 वर्षों से लंबित भर्तियां पूरी की जाएंगी।
– युवा स्वाभिमान योजना शुरू करेंगे, जिसमें बेरोजगार युवाओं को डेढ़ हजार से तीन हजार प्रतिमाह आर्थिक सहायता दो साल के लिए देंगे।
– भोपाल में प्रोफेशनल हब बनाया जाएगा।
– मध्यप्रदेश में डिजिटल यूनिवर्सिटी शुरू की जाएगी।
– उच्च शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, तकनीकी शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करेंगे।
– छात्र संघ के नियमित चुनाव कराएंगे।
– ‘पदक लाओ-पद पाओ’, पदक लाओ-करोड़पति बन जाओ, पदक लाओ-कार जीतो, पदक लाओ-छात्रवृत्ति पाओ योजना शुरू होगी।
यहां ये भी बता दें कि कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में 225 मुख्य बिन्दू शामिल किए हैं और कुल 1290 वचन किए हैं। वचन पत्र के साथ ही कांग्रेस ने नारा दिया है कि कांग्रेस आएगी, खुशहाली लाएगी। मध्यप्रदेश में ओल्ड पेंशन योजना को बहाल करने का वचन दिया गया, साथ ही मध्यप्रदेश की भी आइपीएल टीम बनाने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Back to top button