Blog

कटनी जिले में दिव्यांग एवं वृद्धजनों के सुगम्य मतदान “घर से घर तक” सुविधा हेतु दिव्यांग मित्रों को जिला सीईओ के निर्देश पर रीठी और ढीमरखेड़ा में आयोजित बैठक में दिया गया प्रशिक्षण

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

 

कटनी- अगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में दिव्यांगजनो एवं वृद्धो को सुगम मतदान हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा “घर से घर तक” की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु दिव्यांग मित्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत के निर्देश पर जनपद पंचायत के सीईओ ढीमरखेड़ा यजुवेंद्र कोरी और रीठी के चंदू लाल पनिका द्वारा दिव्यांग मित्रों की बैठक आयोजित कर उन्हें निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत प्रशिक्षित किया गया। उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान दिव्यांगों को बिना कतार में लगे मतदान सुविधा, दिव्यांग के वाहन को मतदान केंद्र के मुख्य द्वार तक ले जाने की सुविधा एवं दिव्यांग जनों के सहायकों को भी पात्रता के अनुसार सुविधा प्रदान की जाएगी। दिव्यांग मित्रों द्वारा उठाए गए सवालों और जिज्ञासाओं का समाधान भी संबंधित सीईओ द्वारा किया गया। इस दौरान नीरज जैन, दीपक राहंगडाले तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button