Blog

कटनी जिले में मतदाता जागरूकता का संदेश देने जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा से पान उमरिया तक हुआ मोटर साइकिल रैली का आयोजन

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अविप्रसाद के निर्देश एवं जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत के सतत मार्गदर्शन में प्रत्येक दिवस किया जा रहा है। मंगलवार को विधानसभा बड़वारा की जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में जनपद पंचायत के सीईओ यजुवेंद्र कोरी की अगुवाई में “सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो” “पहले “मतदान फिर जलपान” और कटनी करेगा वोट” … आदि नारों और स्लोगन से लिखी गई तख्तियों के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोटरसाइकिल रैली ढीमरखेड़ा से पान उमरिया तक निकाली गई। बेहद जोश ,उत्साह एवं उमंग के साथ आयोजित मोटरसाइकिल रैली में गर्म जोशी के साथ मतदाता जागरूकता के नारे लगाए गए और मतदाता शपथ दिलाई गई। आयोजित मोटरसाइकिल रैली में एपीओ डॉ. अजीत सिंह, ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव ,रोजगार सहायक एवं उत्साही ग्रामीण जन मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button