प्रशासन
कटनी जिले में स्लीमनाबाद पुलिस ने अवैध शराब ले जा रहे आरोपी को कार सहित दबोचा
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन मे श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोज केड़िया, श्रीमान एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नितिन कमल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम इमलिया मे बड़ी मात्रा मे अवैध शराब का परिवहन होने वाला है जिसकी सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचकर आरोपी उदयराज सिंह पिता स्व.नरेन्द्र सिंह उम्र 28 साल निवासी इमलिया थाना स्लीमनाबाद के कब्जे से एक मारूती कपंनी की ईको कार MP20 CM 5120 मे 09 पेटी देशी प्लेन एवं लाल शराब कुल 81 लीटर कीमती करीब 45,000 रूपये की एवं कार कीमती करीब 4,50,000 रूपये कुल कीमती 4,95,000 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
अवैध शराब पकड़ने मे उल्लेखनीय भूमिका- थाना प्रभारी उपनिरी.नितिन कमल, सउनि राजेश कोरी ,सउनि बी एम चौधरी, प्र.आर. तेज प्रकाश सिंह,प्र.आर.अंकित दुबे, आर. सोने सिंह ,आर. रजनीश तेकाम , सैनिक जगदीश यादव की सराहनीय भूमिका रही।
थाना स्लीमनाबाद अंतर्गत बड़ी मात्रा में अवैध शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम धारा 34(2)के तहत की गई कार्यवाही आरोपी उदयराज गिरफ्तार, 81 लीटर शराब और एक कार जप्त।@sp_katni@MPPoliceDeptt @CEOMPElections @DGP_MP @SpokespersonECI @CollectorKatni @IGP_Jabalpur_MP pic.twitter.com/jCkK3TALkh
— SDOP SLEEMNABAD (@SdopSleemnabad) November 7, 2023