एक सप्ताह से जला है ट्रांसफार्मर ग्राम पंचायत बम्हनी के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर
कटनी उमरिया पान-ग्राम पंचायत बम्हनी मेन बस्ती का ट्रांसफार्मर आज 1 सप्ताह से ऊपर हो गया उसको जले हुए जिम्मेदार अधिकारियों के पास नहीं है ट्रांसफार्मर बदलवाने की व्यवस्था अंधेरे में रहने को मजबूर है ग्रामीण ग्राम बम्हनी के उपसरपंच ने बताया कि उमरिया पान एमपीबी के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर जलने के दूसरे दिन सूचित कर दिया गया था इसके बाद भी टाल मटोल कर एक सप्ताह गुजर गया अभी आज दिनांक तक ट्रांसफार्मर नहीं लगा जब जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनी जाती तो आम नागरिक के क्या हाल होंगे जब इस विषय में अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर जबलपुर भी में नहीं है इस कारण से अभी नहीं लग पाया है जैसे आता है तो लगा दिया जाएगा लेकिन सवाल इस बात का है कि सामने दीपावली पर्व का त्यौहार है लोग अंधेरे में त्योहार मनाने को मजबूर हो जाएंगे ग्रामीणों ने उमरिया पान विद्युत विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर लगवाने की अपील की है