Blog

एमपी के कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला मध्यप्रदेश के कटनी जिले की विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट ऐसी सीटों में से एक है जो सियासी गलियारों में चर्चा में बनी रहती है। कटनी की चार विधान सभा सीटों में तीन सीटों पर जहां कांग्रेस का कब्जा है। वहीं विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट बीजेपी के पास है। विधान सभा चुनाव 2023 से इस बार बीजेपी के संजय सतेन्द्र पाठक के सामने कांग्रेस के नीरज बघेल आमने-सामने हैं। कुल मिलाकर मुकाबला बड़ा रोचक है।
आपको बता दें कि विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट के बीजेपी विधायक संजय पाठक देशभर में अपनी अलग ही पहचान रखते हैं। वे मप्र के सबसे अमीर विधायकों में शामिल हैं। इससे पहले संजय पाठक शिवराज सिंह चौहान सरकार में मंत्री भी रहे हैं और विजयराघवगढ़ सीट से अब तक 4 बार चुनाव जीत चुके हैं। विजयराघवगढ़ सीट का मुकाबला इस बार शानदार होने के आसार हैं क्योंकि दिग्गज नेता संजय पाठक के पिता सत्येंद्र पाठक को चुनाव हराने वाले ध्रुव प्रताप अब बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

कितने मतदाता

2018 के विधानसभा चुनाव में विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट पर 14 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला हुआ था। इनमें बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशियों के बीच कड़ा मुकाबला था। बीजेपी के संजय पाठक को तब 79,939 वोट मिले तो, कांग्रेस की पद्मा शुक्ला को 66,201 वोट मिले थे। तब विजयराघवगढ़ विधानसभा सीट पर कुल 2,07,316 वोटर्स थे। इनमें पुरुष वोटर्स की संख्या 1,08,866 थी तो, महिला वोटर्स की संख्या 98,448 थी। इसमें कुल 1,63,156 मतदाताओं ने वोट डाले थे।

Related Articles

Back to top button