ग्वालियर- ग्वालियर में मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। हालांकि इस हादसे को कुछ लोग चमत्कार बता रहे हैं और इसलिए इसकी चर्चा जोरों पर चल रही है। घटना जिल के भितरवार की है जहां काली मां की मूर्ति में विसर्जन के दौरान अचानक आग लग गई। आग तेजी से फैली और कुछ ही देर में मूर्ति से आग की लपटें उठने लगीं। पहले तो लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन जब आग बढ़ने लगी तो तुरंत मूर्ति को विसर्जित कर दिया।
काली मां की मूर्ति में लगी आग
जानकारी के मुताबिक भितरात में खटीक समाज ने नवरात्रि में काली मां की मूर्ति की स्थापना की थी। 9 दिनों तक काली मां की भक्ति करने के बाद दशहरे पर मूर्ति को विसर्जित करने के लिए मंडल के लोग पहुंचे थे इसी दौरान अचानक माता की मूर्ति में आग लग गई और कुछ ही देर में मूर्ति से आग की लपटें उठने लगीं। पहले तो भीड़ ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन जब आग बढ़ी तो तुरंत मूर्ति को विसर्जित कर दिया।
लोग बता रहे चमत्कार
एक तरफ जहां मूर्ति में आग लगने से एक बड़ा हादसा होते होते टल गया वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसे काली मां का चमत्कार बता रहे हैं। उनका कहना है कि विसर्जन से पहले काली मां ने अग्नि स्नान किया है। हालांकि मूर्ति में आग कैसे लगी थी इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चल पाया है लेकिन इस घटना की चर्चा इलाके में जोरों से हो रही है।