कटनी/उमरियापान :- उमरियापान में देवी जी का जुलूस निकाला गया, शांति समिति की बैठक में सक्त हिदायत दी गई थी कि फिल्मी गानों को नहीं बजाया जाएगा पर जहां पर पुलिस का रवैया ढीला – ढाला हों वहां कुछ भी संभव हैं। इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय का रवैया अगर सक्त होता तो जुलूस के ज़िम्मेदार लोग फिल्मी गाने नहीं बजाते लेकिन ऐसा लग रहा है जैसे थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय कुंभकर्णीय निद्रा में सोए हुए हैं। तभी तो किसी भी सेक्स सक्स के ऊपर कार्यवाही नहीं हुई। इस तरह के रवैया से ऐसा लगता है मानो जैसे यह सब घटनाकारित थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय के सह पर हों रही हैं। सूत्रों के द्वारा बताया गया कि थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय आदर्श आचार संहिता को लेकर भी सक्त नहीं हैं जहां चेक पोस्ट लगना चाहिए वहां चेक पोस्ट नही लगी वरन उससे हटके दूसरे स्थानों में चेक पोस्ट लगी हुई नजर आई। इनका आम जनता से बात करने का रवैया भी अच्छा नहीं हैं पुलिस और वर्दी का रौब दिखाते हुए नजर आते हैं। अवैध कार्यों में नियंत्रण नहीं किया जा रहा बल्कि सीधे शांत लोगों को परेशान किया जा रहा है। पुलिस को आम इंसान न्याय की दृष्टि से देखा है अगर पुलिस ही सीधे शांत लोगों को परेशान करेगी तो आम इंसान की क्या स्थिति होगी इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है। अगर साहब के पास कोई शिकायत लेकर जाता हैं तो आपस में बैठकर मामला सुलझवा देते हैं कानूनी कार्यवाही नहीं की जाती इसी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। चाहे जिस जगह से गाड़ियों की चोरी हों जाती हैं, इस तरह से उमरियापान क्षेत्र में अपराध बढ़ रहा है।