Blog

कटनी जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड में सेल्समैन आदर्श ज्योतिषी के हौसले बुलंद, राशन की जमकर चालू हैं काला – बाजारी

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

उमरियापान- सेल्समैनो की अनेकों कहानियां भ्रष्टाचार की पढ़ी होगी पर यह कहानी कुछ अलग हैं। जैसा कि सबको विदित हैं कि अभी कुछ दिन पूर्व सहकारिता विभाग में हड़ताल चल रही थी, सहकारिता विभाग के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। हड़ताल से जैसे ही वापसी हुई तो सेल्समैंनो ने राशन बांटना चालू किया लेकिन सेल्समैन आदर्श ज्योतिषी के द्वारा राशन कम बांटा जाता हैं बल्कि राशन को आहरित कर लिया जाता हैं।

दुकान पिड़रई में जमकर राशन का हुआ खेल

विक्रेता आदर्श ज्योतिषी के द्वारा पिड़रई दुकान में एक माह का राशन आहरित कर लिया गया हैं। कुछ समय पूर्व विक्रेता आदर्श ज्योतिषी ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी। गरीबों के राशन को आदर्श ज्योतिषी आहरित करके अपने निजी कार्यों में उस पैसों को लगा रहे हैं। जहां गरीबों के मुंह का निवाला छीना जा रहा है वहीं विक्रेता आदर्श ज्योतिषी के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। जिस – जिस दुकान में रहे उस दुकान का राशन आहरित करते रहे। यह अपने आपमें बहुत होशियार सेल्समैन हैं। चक्रव्यूह की रचना करके राशन को आहरित करते हैं अगर किसी को कानो कान खबर राशन आहरित की लग जाती हैं तो विक्रेता ले देके मामला को रफा – दफा कर देते हैं।

राशि की आज तक नहीं हुई वसूली, एफ. आई. आर से बचे

शासकीय उचित मूल्य दुकान पिड़रई क्रमाकं-4200004, तत्कालीन विक्रेता आदर्श ज्योतिषी, वसूली राशि 2,80,778/- रुपये की वसूली की जाना है पर अधिकारियो की कृपा दृष्टि बरस रही है।शासकीय उचित मूल्य दुकान पिड़रई के विक्रेता द्वारा गंभीर अनियमित्ता करते हुये खाद्यान सामग्री का अपयोजन किया गया। इस संबंध में अपयोजित सामग्री की राशि वसूली हेतु आदेश भी पारित किये गये है। बावजूद इसके अधिकारी आज दिनांक तक सैल्समैन आदर्श ज्योतिषी से उपयोजन खाद्यान सामग्री की राशि वसूल करने में असमर्थ रहे है। लिहाजा संबंधित सैल्समैन आदर्श ज्योतिषी के द्वारा एक ओर जहां शासन को लाखों रुपये का चूना लगाया गया वहीं दूसरी ओर गरीबों को वितरित किये जाने वाले खाद्यान को वितरित नहीं किया गया और जांच में यह बात प्रमाणित हुई बावजूद इसके आज दिनांक तक राशि की वसूली नहीं की जा सकी है।जांच में अधिकारियों ने भी यह पाया कि सैल्समैन आदर्श ज्योतिषी के द्वारा गरीबों को राशन वितरण ना कर उसका उपयोजन किया गया बावजूद इसके आज दिनांक तक संबंधित अधिकारियों के द्वारा राशि की वसूली न करवाया जाना समझ से परे है।स्मरण रहे कि सेल्समैन आदर्श ज्योतिषी के उपरोक्त कारनामों से गरीब परिवार जहां राशन से वंचित रह गये वहीं दूसरी ओर शासन को भी आर्थिक क्षति कारित हुई। समय-समय पर इस संबंध में ग्रामीणों द्वारा शिकायतें भी की गई लेकिन भ्रष्टाचार में डूबे तथाकथित अधिकारियों ने कार्यवाही करने की जरुरत इन भ्रष्टाचारी सेल्समैनों पर नहीं समझी, अधिकारियों के द्वारा दिये गये संरक्षण के कारण सेल्समैन आदर्श ज्योतिषी के हौसले और बुलंद हो गए। सेल्समैन के द्वारा व्यापक पैमाने पर शासन को आर्थिक क्षति कारित की गई। अधिकारियों के द्वारा मेहरबानी क्यों दिखाई जा रही हैं यह समझ से परे है। चूंकि सैल्समैन आदर्श ज्योतिषी के द्वारा गरीबों को वितरित किये जाने वाले खाद्यान सामग्री का उपयोजन कर लाखों रुपये का गबन किया है और लाखों रुपये की रिकवरी राशि भी निकली बावजूद इसके सैल्समैन के विरुद्ध मामला आज तक दर्ज नही करवाया जाना विधि संगत नहीं है क्योंकि सेल्समैन के द्वारा गरीबों के निवाले को डकारकर लाखों रुपये का गबन किया गया है इस कारण से सेल्समैन आदर्श ज्योतिषी के विरुद्ध भी मामला दर्ज करवाया जाना चाहिये।

क्या नेताओं का आशिर्वाद बरस रहा है

जैसा कि सबको विदित है कि भ्रष्टाचारियों के ऊपर लगातार कार्यवाही की जाती हैं पर आदर्श ज्योतिषी के ऊपर कार्यवाही ना होना समझ से परे है। फोटो के माध्यम से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सेल्समैन कितना बड़ा नेता हैं तभी इसके ऊपर कार्यवाही नहीं हों रही हैं। सेल्समैन मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश के शिवराज सिंह चौहान के साथ खड़े होकर फोटो ले रहे हैं। कुछ समय पूर्व भी नेताओ के साथ फोटो लेते हुए फोटो जमकर वायरल हुई थी। जब इनके संबंध प्रदेश के मुखिया के साथ हैं तो इनके ऊपर कार्यवाही कहां होगी बल्कि कार्यवाही की जगह पर लगता हैं इनकी जैसे पदोन्नति होगी। गरीब कितने भी परेशान होते रहे पर भ्रष्टाचारियों को गरीबों की परेशानी कहां दिखती है उनको तो केवल अपनी जेबें भरना दिखाई देता हैं।

इस्तीफा की देते हैं धमकी इस्तीफा आज दिनांक तक नहीं

जैसे ही समाचार प्रकाशित होते हैं तो सेल्समैन नाराज लहजे में यह कहता हुआ नजर आता हैं कि अब बहुत हों गया नौकरी छोड़ना हैं अब ये इस्तीफा अपने पास रखा हूं कल से नौकरी से इस्तीफा लेकिन आज दिनांक तक इस्तीफा नहीं दिया गया। सूत्रों ने बताया कि सेल्समैन आदर्श ज्योतिषी के द्वारा अपने पद से इस्तीफा दिया जा रहा था और इस्तीफे की पेशकश भी उनके द्वारा अपने आलाधिकारी सहित स्थानीय अधिकारियों को कर दी गई थी लेकिन उनके कार्यकाल के दौरान व्यापक पैमाने पर अनियमित्ता हुई है जिस कारण से अधिकारियों ने दो टूक में कह दिया है कि पहले हिसाब-किताब क्लियर करो तभी इस्तीफा स्वीकार होगा। इस बात से संबंधित सैल्समैन काफी परेशान है। चूंकि इस्तीफा एक रणनीति के तहत दिया जा रहा था कि वह ऐसा करके बच जायेगा लेकिन इस्तीफा स्वीकार होने के पूर्व ही रायता फैल गया और जो अनियमित्ताएं की गई थी वो सामने आ गई है। सेल्समैन आदर्श ज्योतिषी के द्वारा रणनीति के तहत इस्तीफा देना कहीं ना कहीं अधिकारियो के आखों में धूल झोंकने के बराबर है।

Related Articles

Back to top button