Breaking News : पातालकोट एक्सप्रेस के दो डिब्बों में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान, दो यात्री झुलसे, मची चीख-पुकार
Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki report

भोपाल- पंजाब के फिरोजपुर से मध्यप्रदेश के सिवनी जाने वाली ट्रेन नंबर 14624 पातालकोट एक्सप्रेस एक बड़े हादसे का शिकार हुई है। ट्रेन के दो डिब्बों में आग लगने से दोनों डिब्बे पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं। घटना बुधवार दोपहर को उस वक्त की है जब ट्रेन उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना मलपुरा के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही थी। ट्रेन की बोगियों में आग लगते ही चीख पुकार मच गई और यात्रियों ने किसी तरह बोगियों से कूदकर अपनी जान बचाई। दो यात्रियों के झुलसने की बात भी सामने आई है।
पातालकोट एक्सप्रेस में आग
बुधवार दोपहर को उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना मलपुरा के भाड़ई रेलवे स्टेशन के पास से गुजर रही पातालकोट एक्सप्रेस के डिब्बों में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठते देख बोगियों में सवार लोगों में चीख पुकार मच गई और किसी तरह लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रेन में आग लगते ही तुरंत रेलवे के अधिकारी व बचाव दल मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। आग कैसे लगी फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है।
मध्यप्रदेश के इन स्टेशनों से गुजरती है पातालकोट एक्सप्रेस
बता दें कि पंजाब के फिरोजपुर से मध्यप्रदेश के सिवनी तक चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस में रोजाना मध्यप्रदेश के बड़ी संख्या में यात्री यात्रा करते हैं। पातालकोट एक्सप्रेस वापसी में मध्यप्रदेश के ग्वालियर, डबरा, बीना, गंजबासौदा, विदिशा, भोपाल, रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, घोड़ाडोंगरी, बैतूल, आमला, नवेगांव, जुन्नारदेव, परासिया, छिंदवाड़ा, चौरई और सिवनी स्टेशन से होकर गुजरती है।