नरसिंहपुर- जनपद पंचायत सांईखेड़ा में मंगलवार को अपनी ही पंचायत के सरपंच से 25 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे रोजगार सहायक को जबलपुर लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ग्राम पंचायत अंजदा की सरपंच शिवानी मेहरा को रोजगार सहायक प्रशांत बड़कुर से पंचायत में हुए कार्यो की जियो टैगिंग कराना थी। रोजगार सहायक ने सरपंच के पति से इस कार्य के लिए 25 हजार रुपए की मांग की थी। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि मामले में 9 अक्टूबर को सरपंच शिवानी ने शिकायत की थी। मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस की टीम सांईखेड़ा पहुंची। रिश्वत की राशि लेने वह जनपद कार्यालय में बैठा था। दोपहर डेढ़ बजे जनपद पंचायत कार्यालय के गेट पर जैसे ही रोजगार सहायक ने सरपंच के पति से 25 हजार रुपए लिए तभी टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। लोकायुक्त पुलिस की टीम में डीएसपी सुलेखा परमार, टीआइ स्वप्रिल दास, निरीक्षक मंजू तिर्की शामिल थीं।
पूर्व में भी हुई थी शिकायत
रोजगार सहायक के खिलाफ 8 माह पूर्व पीएम आवास योजना की राशि हड़पने की शिकायतें ग्रामीणों द्वारा की गई थी। लेकिन उन शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।