KKK NEWS नामांकन पत्र दाखिल करने विजराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक पहुंचे अपने हजारों समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय।
कलयुग की कलम से राकेश यादव

नामांकन पत्र दाखिल करने विजराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक पहुंचे अपने हजारों समर्थकों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय।
भारी भरकम जीत का अंदेशा जताया जा रहा है
मध्य प्रदेश कटनी-विजयराघवगढ़ विधानसभा चुनाव के भाजपा प्रत्याशी संजय सत्येंद्र पाठक के समर्थकों की संख्या देख विपक्ष ने दातों तले उंगलिया दवा ली।कटनी मे एकत्र हुआ विजयराघवगढ़ का जनसैलाब
भारी जनसैलाब कार्यकर्ताओं का कटनी कलेक्ट्रेट में
सभी के हाथो पर भाजपा का झंडा फहराने हुए अपने प्रधान सेवक के समर्थन मे जयकारे लगाए कलेक्ट्रेट के सामने उत्साहित लोगों ने भरपूर आतिशबाजी की और बैड बाजो पर थिरकते नजर आए। वही भाजपा प्रत्याशी संजय सत्येंद्र पाठक अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर मिडिया से रुबरू हुए
मीडिया से बात करते विधायक
और कहा मेरा छेत्र मेरा परिवार अपने परिवार के जनादेश के पश्चात मै चुनाव मैदान मे हु मेरे विजयराघवगढ़ के बडे बुजुर्गों माताओं हबनो दोस्तों भाईयो का साथ सहयोग व आशिर्वाद है इस बात सबसे अधिक आशिर्वाद के साथ जीत हासिल करेगे और भाजपा की सरकार बनाएंगे ताकि लाडली बहनो की किस्त बंद न करा सके विपक्ष के लोग। संजय सत्येंद्र पाठक ने कहा विपक्षी कुछ भी कहे कोई विरोध नही छेत्र मे मैने कभी किसी की बात नही काटी जिसने मुझे जो आदेश दिया मैने पूरा किया है। आगे भी इनकी सेवा करता रहूगा विजयराघवगढ़ छेत्र के लोग बाबू जी की अमानत है मेरे लिए इस अमानत पर आच नही आने दुगा मैने विजयराघवगढ़ छेत्र के लोगों के लिए ही हरिहर तीर्थ धाम का संकल्प लिया है जिसके फायदे आने वाले समय मे दिखने लगेगे। समर्थको का हुजूम लगभग तीन किलोमीटर तक देखा गया सारे रास्ते सिर्फ कार्यकर्ताओं से भरे रहे भारी जन सैलाब व समर्थकों को देख कर जीत का अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौजूद रहा।