Blog

KKK NEWS सतना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन से रेफर मारीज को108 एम्बुलेंस चालक ने प्राइवेट एम्बुलेंस में शिफ्ट कर मरीज को पहुंचाया जिला अस्पताल की बजाय संजीवनी अस्पताल

कलयुग की कलम से राकेश यादव

सतना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन से रेफर मारीज को108 एम्बुलेंस चालक ने प्राइवेट एम्बुलेंस में शिफ्ट कर मरीज को पहुंचाया जिला अस्पताल की बजाय संजीवनी अस्पताल

*🎤मरीज के परिजनों से अस्पताल प्रबंधन ने वसूले 17 हजार*

*सतना। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन से रेफर मरीज को 108 एम्बुलेंस चालक ने प्राइवेट एम्बुलेंस में शिफ्ट कर जिला अस्पताल की बजाय संजीवनी अस्पताल में करवाया भर्ती, गरीब मरीज के परिजनों से अस्पताल प्रबंधन ने वसूली 17 हजार की रकम, देर रात का मामला, जहरीली कीटनाशक दवा का सेवन कर आई महिला विटीलिया लोनी की हालत बिगड़ी तो जिला अस्पताल सतना किया गया था रेफर,

108 एम्बुलेंस जिला अस्पताल न ले जाकर प्राइवेट एम्बुलेंस संचालक को रास्ते में पलटी करवा मरीज को निजी अस्पताल में करवा दिया भर्ती।* 🎤

आखिर संजीवनी पर बरस रही किसकी कृपा 

Related Articles

Back to top button