Blog

कटनी जिला पंचायत सीईओ अचानक पहुंचे बड़ागांव और बिलहरी, मतदान केंद्रों के अंतिम चरण की तैयारी का लिया जायजा, बीएलओ से मतदाता पर्ची वितरण की जानकारी लेते हुए तय समय सीमा में वितरित किए जाने के दिए निर्देश

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- 17 नवंबर को विधानसभा निर्वाचन के मतदान हेतु जिला प्रशासन द्वारा हरेक एंगल से निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुसार आवश्यक कार्यवाहियां की जा रही है। शुक्रवार को जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत अचानक विकासखंड रीठी के ग्राम बड़गांव और बिलहरी पहुंचे और मतदान केंद्रों की अंतिम चरण की तैयारियों एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मूलभूत सुविधाओं को अत्यंत करीब से परखा और अधिकारियों से संवाद किया।

बीएलओ से चर्चा

जिला पंचायत सीईओ श्री गेमावत ने बीएलओ से मतदाता पर्चियों के वितरण के संबंध में विस्तार से चर्चा कर जानकारी ली और निर्धारित समय सीमा में डोर टू डोर जाकर मतदाता पर्ची वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही न हो और त्रुटि हीन कार्य करें। इस बात को हमेशा ध्यान में रखकर दायित्वों का निर्वहन करें। इस दौरान जनपद पंचायत के सीईओ चंदूलाल पनिका, एपीओ भागीरथ पटेल और अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button