प्रशासन

कटनी जिले के रीठी में दिव्यांग मित्रों का प्रशिक्षण हुआ संपन्न, जनपद सीईओ ने दिव्यांग मित्रों को स्टीकर और वेज वितरित कर दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करने दी हिदायत

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 में दिव्यांगजनों एवं वृद्धजनों के सुगम मतदान हेतु भारत निर्वाचन आयोग तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद के निर्देशानुसार जिला पंचायत सीईओ शिशिर गेमावत के सतत मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा दिव्यांगों एवं वृद्ध मतदाताओं को सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चिन्हित किये गये दिव्यांग मित्रों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इसी श्रृंखला में शुक्रवार को जनपद पंचायत सभागार रीठी में दिव्यांग मित्रों का प्रशिक्षण आयोजित कर उन्हें निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत प्रशिक्षित किया गया। जनपद स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण में दिव्यां्ग मित्रों को मतदान दिवस के पूर्व की तैयारियों एवं मतदान दिवस के दायित्वों् के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा बताया गया कि मतदान के दौरान दिव्यांगों को बिना कतार में लगे मतदान करने की सुविधा, दिव्यांग के वाहन को मतदान केन्द्र तक ले जाने की सुविधा, व्हीलचेयर एवं रैंप की सुविधा प्रदान की गई है। दिव्यांग मित्रों द्वारा उठाये गये प्रश्नों और जिज्ञासाओं का समाधान भी उपस्थित प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया। जनपद पंचायत के सीईओ चंदूलाल पनिका द्वारा दिव्यांग मित्रों को मोनो जैकेट, स्टीकर एवं वेज वितरित कर दायित्वों का निर्वहन निष्ठा पूर्वक किए जाने की हिदायत दी। प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी खंड पंचायत अधिकारी रामचंद्र गुप्ता, एसबीएम के बीसी नीरज जैन, शिवांशु तिवारी तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button