कटनी – दुर्गा उत्सव के महापर्व में सम्पूर्ण कटनी जिला भक्तिमय दिखाई दे रहा है। विभिन्न क्षेत्रों में माता दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित है एवं गरबे के आयोजन हो रहे हैं। जिनमें अधिक संख्या में श्रद्धालु गरबा करने एवं देखने आते हैं।
आगामी विधानसभा निर्वाचन के दौरान आगामी 17 नवम्बर 2023 में होने वाले मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद केे निर्देशों के परिपालन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप के मार्गदर्शन में जिला स्वीप समिति द्वारा प्रति दिवस विभिन्न तरह की गतिविधियों का आयोजन जिले की चारों विधानसभाओं में किया जा रहा है।
इसी कड़ी में जिला प्रशासन के निर्देशन में विभिन्न दुर्गा पंडालों एवं गरबा महोत्सव आयोजन स्थलों में स्वीप समिति के सदस्यों द्वारा जागरूकता नारे, गीत, सेल्फी सहित अन्य माध्यमों से मतदाताओं को आगामी निर्वाचन के दौरान 17 नवंबर अनिवार्य रूप से मतदान करने का संदेश दिया गया। चुनाव के इस भक्तिमय गरबा माहौल में सभी आयु वर्ग के स्त्री और पुरुषों ने झूम -झूम के गरबा का आनंद उठाया और दर्शक भी आनंदित हुए।