प्रशासन

मुसीबत में फंसे कैलाश विजयवर्गीय, इंदौर के एक सम्मेलन में कांग्रेस मुक्त बूथ बनाने पर 51 हजार रुपए का इनाम देने की करी दी थी घोषणा, चुनाव आयोग ने लिया संज्ञान, जिला निर्वाचन आयोग ने भेजी रिपोर्ट

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki Report

इंदौर- इंदौर-1 से भाजपा प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ सिटीजन फॉर जस्टिस एंड पीस (सीजेपी) की शिकायत को चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया है। कैलाश ने कांग्रेस मुक्त बूथ बनाने पर 51 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी। आयोग द्वारा जानकारी मांगे जाने पर जिला निर्वाचन ने रिपोर्ट पेश दे दी है।
भाजपा के बड़बोले नेता कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर मुसीबत में पड़ते नजर आ रहे हैं। इंदौर-1 से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद कैलाश ने वार्ड सम्मेलन में घोषणा की थी कि जिस बूथ पर कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिलेगा, मैं उस बूथ अध्यक्ष को 51 हजार रुपए का नकद इनाम दूंगा। इस बयान पर सीजेपी ने कैलाश के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग से शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि कैलाश अपने भाषण में वित्तीय लाभ की पेशकश कर रहे हैं। इस पर आयोग ने इंदौर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी से कुछ बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट बनाकर आयोग को भेज दी गई है, जिस पर आयोग फैसला करेगा।

सीजेपी की यह है मांग

सीजेपी ने शिकायत में मांग की कि कैलाश का भाषण जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 123 का उल्लंघन है, इसलिए विजयवर्गीय पर सख्त कार्रवाई हो। साथ ही आयोग भाजपा के राष्ट्रीय व प्रदेश प्रमुख को भी नोटिस जारी करे।
डॉ. इलैयाराजा टी, जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि कैलाश विजयवर्गीय के बयान को लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग को शिकायत हुई थी। आयोग ने रिपोर्ट मांगी गई थी। हमने घटना की वास्तविकता पर रिपोर्ट बनाकर भेज दी है।

Related Articles

Back to top button