भ्रष्टाचार में घिरे निलंबित कृषि विकास अधिकारी प्रहलाद बागरी की जांच में आया नया मोड़ यंत्र विक्रेता से लेन-देन के वायरल हुए पुख्ता वीडियो को जांच में दरकिनार करने की कोशिश
कलयुग की कलम से ओपी तीसरे

भ्रष्टाचार में घिरे निलंबित कृषि विकास अधिकारी प्रहलाद बागरी की जांच में आया नया मोड़ यंत्र विक्रेता से लेन-देन के वायरल हुए पुख्ता वीडियो को जांच में दरकिनार करने की कोशिश
*गेंद जेडीए के पाले में : अब ले-देकर मामले को सलटाने की चल रही तैयारी !*
*(सतना से ओपी तीसरे के साथ राकेश यादव)*
*भ्रष्टाचार में घिरे निलंबित कृषि विकास अधिकारी प्रहलाद बागरी के विरुद्ध चल रही जांच में आया नया मोड़, जांच अधिकारी एवं सहायक संचालक कृषि छतरपुर डॉ. अनिल कुमार मिश्रा व प्रस्तुतकर्ता अधिकारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी रामनगर विष्णु कुमार त्रिपाठी ने मोटी रकम ले कृषि विकास अधिकारी प्रहलाद बागरी द्वारा यंत्र विक्रेता से लेन-देन के सोशल मीडिया पर वायरल हुए पुख्ता वीडियो को जांच में किया दरकिनार, संचालक कृषि को भेजा झूठा प्रतिवेदन,
संचालक कृषि ने जेडीए रीवा के.एस. नेताम के पाले में डाली गेंद, अब जेडीए नेताम पक्ष में अभिमत देने प्रहलाद बागरी से अपने मीडियेटर के जरिए करवा रहे लाखों रुपये की डिमांड, जेडीए कार्यालय रीवा में पदस्थ शाखा प्रभारी महेंद्र सिंह द्वारा सौदा तय करवाने की सूत्रों से सामने आ रहीं खबरें, देखना यह है कि संगीन किस्म के इस मामले में भ्रष्ट अधिकारी बागरी के खिलाफ अपना निर्णय कैसा लेता है विभाग, आपको बतला दें कि हाल ही में रीवा डीडीए यू.पी. बागरी (प्रहलाद के पिता) व वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी दिवाकर सिंह के सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से वायरल हुए एक ऑडियो में विष्णु त्रिपाठी की उर्वरक विक्रेताओं से अवैध वसूली की पुष्टि भी की गई है।*