मध्यप्रदेश

सरकारी स्कूल का शिक्षक बना हैवान, रोती-बिलखती मासूम को देता रहा धमकी, करता रहा रेप, धमकी देकर छोड़ा, घर पहुंते ही फफक कर रोती हुई मां से बोली मासूम अब कभी नहीं जाऊंगी स्कूल

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर – सरकारी स्कूल में शिक्षक ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को कलंकित कर दिया। 20 फरवरी को स्कूल की छुट्टी के बाद शिक्षक घनश्याम ठाकुर ने 8 साल की बच्ची को पढ़ाने के बहाने रोका। बच्चों के जाने के बाद कमरा बंद कर मासूम को हवस का शिकार बनाया। वह रोने लगी तो धमकी देकर चुप करा दिया।

बच्ची घर पहुंची तो मां को देखते ही फफकने लगी। उसने मां से कहा, अब कभी स्कूल नहीं जाऊंगी। मासूम की बातों से मां परेशान हो गई और उसने बच्ची को पुचकारा और स्कूल न जाने का कारण पूछा। कारण सुनते ही पैरों तले जमीन खिसक गई। पुलिस ने केस दर्ज कर शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया।

अफसर सुन लेते तो नहीं होती हैवानियत

बच्ची के रिश्तेदार ने बताया, शिक्षक का आचरण पहले से संदिग्ध था। वह मूलत: गोटेगांव का है। नशे में होने की शिकायत मिली तो अफसरों को बताया। शिक्षक को हटाने की मांग की, पर कार्रवाई नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button