प्रशासन

कटनी जिले में जबलपुर के लोडर चालक को बस के सामने फेंका, कुचलने से हुई मौत, पढ़े पूरा मामला

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- माधवनगर थाना अंतर्गत कटनी-जबलपुर नेशनल हाइवे पर एक युवक को चलती बस के सामने फेंकने से मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। झिंझरी चौकी प्रभारी महेंद्र विश्वकर्मा ने बताया कि मोहरिया थाना हनुमानताल जबलपुर निवासी मोहम्मद यूसुफ पिता मोहम्मद रफीक (45) लोडर लेकर आ रहा था। पिपरौंध ओवरब्रिज पर कटनी-जबलपुर एनएच-30 एक ट्रक खड़ा था। इसी दौरान मोहम्मद यूसुफ लोडर लेकर पहुंचा और खड़े ट्रक से टकरा गया। टक्कर से कांच टूट गया, हालांकि चालक को चोट नहीं आई।

इसी बीच गांव का ही सोनू बर्मन वहां पहुंचा और मोहम्मद यूसुफ से पैसों की मांग की। इनकार करने पर सोनू ने मारपीट की। इसी दौरान जबलपुर की ओर से बस एआर 06 ए 4526 आ रही थी। सोनू ने उसे बस के सामने फेंक दिया। बस से कुचलने के कारण उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराते हुए मामले को जांच में लिया। आरोपी सोनू बर्मन के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

इधर ट्रैक्टर में दबने से किसान की मौत

खेत में बोवनी कर रहे किसान की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि चीचली थाना क्षेत्र के ग्राम सुदरास निवासी छोटू पिता गोविंद यादव (38) खेत में ट्रेक्टर से बोवनी कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर पलटा और वे उसके नीचे दब गए। परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।

Related Articles

Back to top button