Blog

कटनी जिले में मतदाता संकल्प हस्ताक्षर अभियान के अंतर्गत फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में आयोजित हुआ जिला स्तरीय भव्य कार्यक्रम

जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने दिलाई नैतिक मतदान की शपथ, स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत मतदाताओं के हस्ताक्षर युक्त 500 मीटर लंबी बैनर श्रृंखला का हुआ प्रदर्शन।

रिपोर्टर सोनू त्रिपाठी कटनी- आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्दे नज़र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद तथा जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देशन में आयोजित होने वाली मतदाता जागरुकता गतिविधियों के तहत मतदान संकल्प हस्ताक्षर अभियान का क्रियान्वयन 9 से 14 नवम्बर तक पूरे उत्साह और उमंग के साथ नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित किया गया।

उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री शिशिर गेमावत ने आयुक्त नगर निगम कटनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारियों को मतदाता संकल्प हस्ताक्षर के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश दिये थे। इसी तारतम्य में मंगलवार को फॉरेस्टर प्लेग्राउंड कटनी में मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित करने हेतु जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप शिशिर गेमावत ने उपस्थित नागरिकों,अधिकारियों और कर्मचारियों को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई तथा 17 नवंबर को लोकतंत्र के महायज्ञ में मतदान की आहुति करने की अपील की। विदित होवे कि मतदाता संकल्प हस्ताक्षर अभियान की कार्यवाही सम्पन्न कराने हेतु चित्रा प्रभात प्राध्यापक तिलक कालेज, श्री के.के. डेहरिया डीपीसी जिला शिक्षा केन्द्र तथा विवेक दुबे जिला साक्षरता सह समन्वयक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था।

हम कटनी है वोट करेंगे की थीम पर आयोजित गतिविधियां

मतदाता संकल्प हस्ताक्षर अभियान के तहत 09 नवम्बर को प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगरीय वार्ड के अंतर्गत मतदाता शपथ एवं हस्ताक्षर का एक बैनर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुए 9 से 13 नवम्बर 2023 के मध्य मतदान का संकल्प लेते हुए मतदाताओं के हस्ताक्षर कराये जाकर और संकल्प दिलाकर हस्ताक्षर कराये गए। आज अंतिम दिवस 14 नवम्बर को हम कटनी है वोट करेंगे की थीम पर प्रभात फेरी, कलश यात्रा, जागरूकता रैली,का आयोजन किया गया, जिसमें मतदान संकल्प हस्ताक्षर की पांच सौ मीटर लंबी बैनर श्रृंखला लेकर यात्रा फॉरेस्टर प्लेग्राउंड में आयोजित हुई। आयोजित कार्यक्रम में स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी के के डेहरिया, नगर निगम उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार, जनपद पंचायत के सीईओ प्रदीप सिंह,के के पांडे, ब्रतेश जैन, चित्रा प्रभात, जागेश्वर पाठक, अजीत सिंह , जग्गी पटेल, संतोष पाठक, बलराम दहिया, राजीव चौदहा, उमेश सोनी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button