प्रशासन

कटनी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने वाणिज्यं कर अधिकारी के विरूद्ध निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने पर आयुक्त जबलपुर को निलंबन का प्रस्ताव भेजा

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अवि प्रसाद ने एस.एस.टी नाका ग्राम इटौरा नाका सतना रोड में प्रथम पाली मे संलग्न अधिकारी बेनी प्रसाद पटेल सहायक वाणिज्य कर अधिकारी वृत्त-2 कटनी के निरतंर अनुपस्थित रहने तथा दूरभाष पर संपर्क करने पर सही तरीके से बात न करने के कृत्य को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य के प्रति लापरवाही एवं वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने पर आयुक्त जबलपुर संभाग को निलंबन का प्रस्ताव भेजा है।

कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा प्रेषित पत्र में उल्लेख किया गया है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत श्री बेनी प्रसाद पटेल की डियुटी एस.एस.टी नाका गाँव इटौरा में लगाई गई थी। कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं रिटर्निंग आफीसर द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि बेनी प्रसाद पटेल आदेश दिनांक से अनुपस्थित है। कंट्रोल रूम विजयराघवगढ़ से श्री पटेल के दूरभाष पर संपर्क किये जाने पर हमारे पीछे न पडनें, डयूटी कही और लगी होने के कारण नाका में उपस्थित नहीं होने तथा बार-बार फोन करके परेशान नहीं किये जाने की बात कही गई।
श्री पटेल को कार्यालयीन पत्र के माध्यम से पूर्व में भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था जिसका आज दिनांक तक जवाब अप्राप्त है। जवाब प्राप्त न होनें पर सहायक नोडल अधिकारी व्यय निगरानी एवं जिला कोषालय अधिकारी द्वारा समक्ष में बुलाकर संबंधित से जवाब चाहे जाने पर श्री पटेल द्वारा मौखिक रूप से डियुटी पर उपस्थित नहीं होने, परेशान न करने तथा जो करना है कर लो कहा गया। संबंधित का उक्त कृत्य निर्वाचन जैसे महत्वूपर्ण कार्य के प्रति घोर लापरवाही, और वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना का द्योतक होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के अंतर्गत कदाचरण की श्रेणी में आने के कारण कलेक्टर अवि प्रसाद ने बेनी प्रसाद राज्य कर अधिकारी, कार्यालय सहायक आयुक्त वाणिज्यिक कर वृत्त -2 कटनी के विरूद्ध निलंबन का प्रस्ताव आयुक्त जबलपुर संभाग को भेजा है।

Related Articles

Back to top button