Blog

कटनी कलेक्टर ने निजी फैक्ट्री मे लगी आग की जानकारी मिलते ही भेजा चार फायर ब्रिगेड वाहन, आग को नियंत्रित करनें युद्ध स्तर पर कार्य जारी, मौके पर एसडीएम को भी भेजा

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने कटनी शहर से लगी माधवनगर इमलिया रोड पटाका दुकान के समीप स्थित नटराज धर्मकाटा के पीछे स्थित निजी कुरकुरे फेक्ट्री (नितिन ट्रेडर्स) में आग लगने की सूचना की जानकारी मिलते ही तत्काल त्वरित कार्यवाही कर 4 फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचा दिया है। इस दौरान कृषि उपज मंडी प्रांगण में कमीशनिंग कार्य हेतु मौजूद रहे एस.डी.एम कटनी राकेश चौरसिया और तहसीलदार आशीष अग्रवाल को तत्काल मौके पर पहुंचनें के कलेक्टर ने निर्देश दिए।


कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के कार्य की निगरानी कर रहे है।

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद स्वयं इस अगजनी की घटना की पल-पल खबर ले रहे है। पूरे घटना क्रम पर नजर रखकर आवश्यक दिशा- निर्देश दे रहे है । उन्होनें एस.डी.एम और नगर निगम आयुक्त विनोद कुमार शुक्ल से भी इस संबंध में चर्चा की है। कलेक्टर ने सिहोरा, बरही, कैमोर सहित अन्य स्थानों से फायर ब्रिगेड भेजने के संबंध में चर्चा की है।

ताजा जानकारी के अनुसार अग्नि दुर्घटना के नियंत्रण हेतु लगातार नगर निगम की सभी 05 फायर ब्रिगेड, कैमोर, बरही,विजयराघवगढ़ एवं सिहोरा नगर परिषद की 04, आयुध निर्माणी की 01, तथा एसीसी फैक्ट्री कैमोर की 01, इस प्रकार 11 फायर ब्रिगेड से अग्नि नियंत्रण का कार्य निरंतर जारी है। अतिक्रमण वाहन के माध्यम से भीड़ को अलग करने की मुनादी भी कराई जा रही है।

Related Articles

Back to top button