Blog
कटनी कलेक्टर ने निजी फैक्ट्री मे लगी आग की जानकारी मिलते ही भेजा चार फायर ब्रिगेड वाहन, आग को नियंत्रित करनें युद्ध स्तर पर कार्य जारी, मौके पर एसडीएम को भी भेजा
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने कटनी शहर से लगी माधवनगर इमलिया रोड पटाका दुकान के समीप स्थित नटराज धर्मकाटा के पीछे स्थित निजी कुरकुरे फेक्ट्री (नितिन ट्रेडर्स) में आग लगने की सूचना की जानकारी मिलते ही तत्काल त्वरित कार्यवाही कर 4 फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुंचा दिया है। इस दौरान कृषि उपज मंडी प्रांगण में कमीशनिंग कार्य हेतु मौजूद रहे एस.डी.एम कटनी राकेश चौरसिया और तहसीलदार आशीष अग्रवाल को तत्काल मौके पर पहुंचनें के कलेक्टर ने निर्देश दिए।