प्रशासनमध्यप्रदेश

कलेक्टर के प्रतिबंधात्मक आदेशअनुसार ढीमरखेड़ा एसडीएम विंकी सिंहमारे उइके ने अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में किसानों को कोटवार द्वारा मुनादी करा कर दी जा रही नरवाई नहीं जलाने की सलाह

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर के प्रतिबंधात्मक आदेशअनुसार ढीमरखेड़ा एसडीएम विंकी सिंहमारे उइके ने अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में किसानों को कोटवार द्वारा मुनादी करा कर दी जा रही नरवाई नहीं जलाने की सलाह

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा -जिले के गांवों में किसान भाइयों को मुनादी करके और ढोढ़ी पिटवाकर फसल अवशेष नहीं जलाने की सूचना दी जा रही है।

एसडीएम ढीमरखेड़ा विंकी सिंहमारे उइके ने बताया कि ढ़ीमरखेड़ा अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले सभी गांवों में कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जारी प्रतिबंधात्मक आदेश से ग्रामीणों और किसान भाइयों को अवगत कराया जा रहा है जिसमें नरवाई जलाने से होने वाले दुष्प्रभावों के मद्देनजर नरवाई नहीं जलाने का आग्रह किया जा रहा है। मुनादी ग्राम पिपरिया, सहलावन, धनगवां, तिघरा, परसेल सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों को गेहूँ की फसल अवशेष डंठल को नहीं जलाने का आग्रह किसान भाईयों से किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button