उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु प्राचार्यों, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक संपन्न शिक्षकों की समस्या के निवारण हेतु शिविर आयोजित सयुक्त संचालक एवं सहायक संचालक जबलपुर ने साझा किए अपने अनुभव
कलयुग की कलम से राकेश यादव

उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम हेतु प्राचार्यों, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक संपन्न शिक्षकों की समस्या के निवारण हेतु शिविर आयोजित सयुक्त संचालक एवं सहायक संचालक जबलपुर ने साझा किए अपने अनुभव
कलयुग की कलम कटनी-लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देशानुसार मण्डल परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम लाने हेतु जिले के प्राचार्यों, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक शनिवार को शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय माधव नगर कटनी में आयोजित की गई।

बैठक में सयुक्त संचालक कार्यालय जबलपुर से उपस्थित श्री डी के खरे एवं श्री आर एस ठाकुर सहायक संचालक का स्वागत किया गया। बैठक के प्रारंभ में सहायक संचालक राजेश अग्रहरि द्वारा गत वर्ष के परीक्षा परिणाम से अधिकारी से द्वय को अवगत कराया गया। 30 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों के प्राचार्यों से समक्ष में चर्चा की जाकर परिणाम सुधारने के हेतु सुझाव दिए गए । बैठक में अनुपस्थित विद्यार्थियों के लिए संस्था के प्रत्येक शिक्षको को उत्तरदायित्व सौंपने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान त्रैमासिक एवं अर्द्ध वार्षिक परीक्षा परिणाम का तुलनात्मक विश्लेषण किया गया। अर्द्ध वार्षिक परिणाम के आधार पर 90 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थियों का चिन्हांकन कर उनके लिए जिला स्तर पर विशेष कक्षाएं लगाने का सुझाव दिया गया। जिससे विद्यार्थी प्रदेश स्तर पर प्रावीण्य सूची में स्थान बना सके। प्राचार्यों एवं शिक्षकों से तय समय से अतिरिक्त समय देकर परीक्षा परिणाम के उन्नयन हेतु प्रयास करने को कहा गया।
इस दौरान श्री डी के खरे एवं श्री आर.एस ठाकुर द्वारा अपने पुराने शिक्षकीय अनुभव से भी प्राचार्यों को प्रेरित किया । परीक्षा परिणाम के अलावा शासन की योजनाओ जैसे अपार आई टी. शिक्षा पोर्टल 30, एम पी टास छात्रवृत्ति, सी एम हेल्पलाइन आदि पर चर्चा की गई ,साथ ही अवकाश के दौरान शिक्षको की समस्याओं के निराकरण हेतु शिक्षक समस्या निवारण शिविर का आयोजन शास उत्कृष्ट उ.मा.वि.माधव नगर में किया गया। शिविर में संयुक्त कार्यालय से श्री डी. के. खरे तथा श्री आर एस ठाकुर सहायक संचालक उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा शिक्षको की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा कर नियमानुसार निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में पी पी सिंह जिला शिक्षा अधिकारी, राजेश अग्रहरि एवं एस.एस. मरावी सहायक संचालक, अभय जैन एडीपीसी राकेश बारी व्यवसायिक समन्वयक प्रकाश मिश्रा आईटी समन्वयक एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिले के सभी प्राचार्य उपस्थित रहे।




