Blogमध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत उमरियापान में आयोजित हुआ शिविर
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

उमरियापान- शासन के निर्देश के परिपालन में जिले में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत प्रशासन गांव की ओर से रोजाना जनकल्याण शिविरों का आयोजन सभी विकास खंडों और ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत आज जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के ग्राम पंचायत उमरियापान में मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में पात्र नागरिकों से आवेदन लिये जाकर हितग्राही मूलक योजनाओं से लाभान्वित करने की कार्यवाही की गई। शिविर के दौरान अधिकारी कर्मचारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजनों की मौजूदगी रही। इस दौरान जनपद अध्यक्ष श्रीमति सुनीता संतोष दुबे, जनपद सदस्य शैलेंद्र पौराणिक, भाजपा महामंत्री विजय दुबे, भाजपा मंडल अध्यक्ष अशीष चौरसिया, राजेश ब्यौहार, सरपंच अटल ब्यौहार, उप सरपंच जागेश्वर सोनी, मोहन चौरसिया, मुन्नू गौतम, सचिव सतीश गौतम, रोजगार सहायक अतुल चौरसिया सहित ग्राम वासियों की उपस्थिति रही।

इस शिविर में कुल 56 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 55 आवेदनों का तत्काल निराकरण किया गया, जबकि शेष 1 आवेदन लंबित हैं। जो की कृषि से संबंधित हैं। शिविर में अधिकतर मामले राजस्व से संबंधित थे।




