Blog

जबलपुर में भाजपा में शुरू घमासान, नगर अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, नेता प्रतिपक्ष के भी हुए बागी तेवर, निर्दलीय भरेंगे नामांकन, देखें वीडियो

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- चाल, चेहरा, चरित्र और संस्कारों की पार्टी कही जाने वाली भाजपा में इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जबसे मध्य विधानसभा की टिकट फाइनल हुई है, तब से पार्टी के लिए खाई गई कसमें, रस्में दरकिनार कर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों में जमकर आक्रोश देखा जा रहा है। गत दिनों संभागीय कार्यालय में हए कपड़ा फाड़ विरोध प्रदर्शन के बाद अब नगर अध्यक्ष ने इस्तीफा देकर असंतुष्टों को और बल दे दिया है। यही नहीं नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ पार्षद कमलेश अग्रवाल ने भी निर्दलीय लडऩे का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद संगठन में हडक़ंप की स्थिति बन गई है।

अध्यक्ष बोल अब आम कार्यकर्ता

पूर्व महापौर और नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि वे पद से इस्तीफा दे रहे हैं। न कि पार्टी की सदस्यता से। अब वे एक आम कार्यकर्ता बनकर काम करते रहेंगे। उन्होंने 21 अक्टूबर को संभागीय कार्यालय में हुई घटना से आहत होना बताया। कहा केन्द्रीय नेतृत्व ने इस सब घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार और दोषियों पर कार्रवाई नहीं की, उल्टा उन्हें समय दिया है। ये बात अच्छी नहीं लगी इसलिए पद छोड़ रहा हूं। पूरे घटनाक्रम से प्रदेश नेतृत्व को अवगत कराया था, ताकि समय रहते बात संभल जाए, लेकिन उन्हें ही दोषी ठहराया गया है।

नेता प्रतिपक्ष बोले लड़ रहा हूं निर्दलीय चुनाव

नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल सोमवार को दमोह नाका से नामांकन रैली निकालने की घोषणा करते हुए निर्दलीय चुनाव लडऩे की बात कही है। उन्होंने पत्रिका से चर्चा करते हुए इस बात की पुष्टि भी की है। कमलेश के चुनाव लडऩे की घोषणा के बाद से संगठन में हडक़ंप मच गया है। उनके समर्थकों ने भी पार्टी के बजाय निर्दलीय चुनाव में समर्थन करने की बात कहकर भाजपा में सेंधमारी कर दी है। ऐसे में अभिलाष पांडे के लिए यह चुनाव आसान नहीं रह गया है।

Related Articles

Back to top button