प्रशासन

KKK NEWS सतना शहर के नामचीन  डॉक्टर की पत्नी से कटनी पुलिस ने जांच के दौरान जब्त किए 1.30 लाख।

कलयुग की कलम से ओपी तीसरे के साथ राकेश यादव

सतना शहर के नामचीन  डॉक्टर की पत्नी से कटनी पुलिस ने जांच के दौरान जब्त किए 1.30 लाख।

 

मध्य प्रदेश कटनी-सतना शहर के नामचीन स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं राजेंद्र नगर स्थित शारदा हॉस्पिटल के संचालक डॉ महेंद्र सिंह की पत्नी डॉ विनीता सिंह से जब्त हुए 1.30 लाख, कटनी में जांच के दौरान कटनी पुलिस ने की कार्रवाई, चेकिंग के दौरान विनीता के पास मिली थी नकद राशि, इस संबंध में डॉक्टर दंपति प्रस्तुत नही कर सकी कोई दस्तवेज़, राशि जब्त करते हुए शुरू कर दी गई जांच।

Related Articles

Back to top button