राजनीति

KKK NEWS भाजपा ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए जारी की अपनीअतिम लिस्ट, विदिशा और गुना से इनको मिला टिकट गुना से पन्ना लाल शाक्य और विदिशा से मुकेश टंडन को मिला टिकट

कलयुग की कलम से राकेश यादव

भाजपा ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए जारी की अपनीअतिम लिस्ट, विदिशा और गुना से इनको मिला टिकट गुना से पन्ना लाल शाक्य और विदिशा से मुकेश टंडन को मिला टिकट

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बची हुई दो सीटों पर भी अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. चर्चित गुना सीट से पन्ना लाल शाक्य को उम्मीदवार बनाया है जबकि विदिशा से मुकेश टंडन को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है

गुना से पन्ना लाल शाक्य और विदिशा से मुकेश टंडन को मिला टिकट

भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की छठी और अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दो सीटों के नाम घोषित किए हैं जिनमें चर्चित गुना सीट से पन्ना लाल शाक्य को उम्मीदवार बनाया है जबकि विदिशा से मुकेश टंडन को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. इस तरह बीजेपी ने अभी तक अपने सभी 228 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

17 नवंबर को होगी वोटिंग

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में 2018 की ही तरह एक फेज में वोट डाले जाएंगे. मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. सूबे की सत्ता पर अगले पांच साल तक किसका राज होगा? 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपना फैसला 17 नवंबर को ईवीएम में कैद करेंगे. चुनाव आयोग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के कुल 5.6 करोड़ मतदाताओं में 2.88 करोड़ पुरुष और 2.72 करोड़ महिला मतदाता हैं. इनमें ऐसे मतदाताओं की तादाद 22.36 लाख है जो पहली बार मताधिकार का उपयोग करेंगे.

आपको बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 109 सीटें जीती थीं. कांग्रेस को 114 सीटें मिलीं. जबकि बहुमत के लिए जरूरी आंकड़ा 116 सीट होता है यानी सरकार बनाने के लिए ना बीजेपी के पास बहुमत था, ना कांग्रेस. इतना ही नहीं, 2018 के आंकड़े यह भी बताते हैं कि तब टिकट कटने के बाद उतरे बागी प्रत्याशियों ने कड़े मुकाबले में बीजेपी को 5 सीट और कांग्रेस को सात सीट हरवा दी थीं. यानी कटे हुए टिकट के बाद उतरा बागी जीतती सीट हरवा कर किसी के भी सरकार बनने के सपनों को काट सकता है.

Related Articles

Back to top button