Blogमध्यप्रदेश

एमपी के एक बीजेपी विधायक ने एसपी को सरेआम हड़काते हुआ कहा- ” मैं हूं एटम बम, हिलाकर रख दूंगा”, पढ़िए क्या है मामला

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

प्रदेश के आगर मालवा में यह वाकया हुआ। पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत लेने की भनक लगते ही बीजेपी विधायक मधु गेहलोत एसपी ऑफिस पहुंच गए और एसपी विनोद कुमार सिंह से कार्रवाई की बात कही। विधायक की सख्ती देख एसपी ने तत्काल दोनों आरोपी पुलिस कर्मियों को सस्पेेंड कर दिया। रिश्वत में लिए गए तीन लाख रुपए भी वापस कराए।
आगर मालवा में पुलिस की रिश्वतखोरी का मामला सामने आते ही स्थानीय विधायक मधु गेहलोत गुस्सा उठे। वे एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी विनोद कुमार सिंह से कहा— “मैं एटम बम हूं, हिलाकर रख दूंगा।” उन्होंने न सिर्फ रिश्वत लेने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की बल्कि बतौर रिश्वत दिए गए तीन लाख रुपए वापस करने को भी कहा।
विधायक ने एसपी से कहा कि वे तत्काल कार्रवाई करें। यदि कार्रवाई नहीं हुई तो मैं रातभर यही बैठूंगा, यहीं खाना बनाएंगे। इसके बाद एसपी ने दोनों पुलिसकर्मियों को तलब किया। उन दोनों से रिश्वत में लिए गए तीन लाख रुपए लिए और संबंधित फरियादी को वापस कराए। दोनों रिश्वतखोर पुलिसकर्मियों को निलंबित भी कर दिया।
बाद में विधायक मधु गेहलोत ने बताया कि एक कार्यकर्ता से दो पुलिसकर्मियों ने एफआईआर लिखने के लिए तीन लाख रुपए की रिश्वत ली। जमीन विवाद में रिश्वत लेने के बाद भी एफआईआर नहीं की। कार्यकर्ता ने डरते डरते जब यह बात विधायक मधु गेहलोत को बताई तो वे अपने समर्थकों के साथ एसपी ऑफिस पहुंच गए और एसपी को हड़का दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस यहां सेवा करने के लिए है, रिश्वत लेने या ब्रोकर बनकर कमीशन लेने के लिए नहीं है।

Related Articles

Back to top button