Blog

कटनी जिले की जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत गुरुवार को समीक्षा बैठक का आयोजन जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में जनपद पंचायत के सीईओ यजुवेंद्र कोरी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में परियोजना क्रमांक एक और दो में प्रगतिरत कार्यों की समीक्षा की गई। सीईओ श्री कोरी ने बताया कि अक्टूबर एवं नवंबर में निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध अद्यतन प्रगति और व्यय करने के मामले में कटनी जिला 54% के साथ प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल होकर दूसरे स्थान पर रहा। इसके लिए जनपद पंचायत सीईओ श्री कोरी ने संतोष जताया और खुशी व्यक्त करते हुए कार्यों को और भी बेहतर तरीके से समय सीमा में पूर्ण कराए जाने के निर्देश सर्व संबंधितों को दिए। बैठक में जिला परियोजना समन्वयक कमलेश सैनी सहित शशि दिवाकर दीक्षित, राहुल पंथ, विक्रम विश्वकर्मा ,अनुपम कुशवाहा, संतोष द्विवेदी बीसी और उपयंत्री मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button