Blog

एमपी के सतना जिले में चुनाव ड्यूटी पर आए तीन पुलिसकर्मियों ने शराब के नशे में किया हंगामा, वीडियो सामने आते ही एसपी ने किया सस्पेंड

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

सतना- मध्य प्रदेश में एक तरफ जहां प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ सतना में पुलिसकर्मी ही चुनाव ड्यूटी के दौरान शराब के नशे में चूर होकर हंगामा करते हुए नजर आए। चुनाव ड्यूटी के दौरान चढ़ी में पुलिसकर्मियों के हंगामे का जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो तुरंत एसपी ने एक्शन लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

चढ़ी में चुनाव ड्यूटी करने पहुंचे पुलिसकर्मी

मामला सतना के भरहुत नगर इलाके का है जहां नशे में धुत तीन पुलिसकर्मियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें तीनों पुलिसकर्मी नशे में इस कदर चूर थे कि वे बीच रोड पर हंगामा करते रहे। वीडियो में पुलिसकर्मी वीडियो बना रहे कुछ मीडियाकर्मियों से गाली-गलौज भी कर रहे थे। घटना की जानकारी होने पर दूसरे पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो नशे में धुत पुलिसकर्मियों का सारा नशा उतर गया और वे वहां से चले गए।

देखें वीडियो-

एसपी ने किया सस्पेंड

नशे में धुत पुलिसकर्मियों के हंगामा करने की जानकारी जैसे ही एसपी आशुतोष गुप्ता को लगी तो उन्होंने तुरंत तीनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। बताया गया है कि शराब पीकर हंगामा कर रहे तीनों पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी करने के लिए जबलपुर से सतना आए हुए थे। सवाल ये भी उठ रहा है कि जब इलेक्शन के चलते 17 नवंबर की शाम तक ड्राय डे है तो फिर इन पुलिसकर्मियों को शराब कहां से मिली।

Related Articles

Back to top button