प्रशासनमध्यप्रदेश

ग्राम कुदवारी में सेंधमारी कर चोरों ने उड़ा दिए नकदी-गहने, गृहस्थी का सामान भी ले गए रात के सन्नाटे में दीवार तोड़कर की वारदात, पुलिस प्रशासन से ग्रामीणों ने मांगी सुरक्षा

कलयुग की कलम से राकेश यादव

ग्राम कुदवारी में सेंधमारी कर चोरों ने उड़ा दिए नकदी-गहने, गृहस्थी का सामान भी ले गए रात के सन्नाटे में दीवार तोड़कर की वारदात, पुलिस प्रशासन से ग्रामीणों ने मांगी सुरक्षा

कलयुग की कलम उमरिया पान – ग्राम पंचायत बम्हनी के अंतर्गत आने वाले ग्राम कुदवारी में बीती रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया। गांव में हुई इस चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। चोरों ने रात के अंधेरे में दीवार तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और पूजा के कमरे से नकदी, सोने की लॉकेट, तेल का जार समेत अन्य गृहस्थी का सामान चोरी कर लिया।

जानकारी के अनुसार, कुदवारी निवासी धन्नू उर्फ धनीराम सेन के घर यह घटना शनिवार की रात करीब 1:30 बजे की है। धन्नू सेन ने बताया कि रात के समय घर के अंदर से बर्तन गिरने की आवाज आई थी, लेकिन उन्होंने यह सोचकर ध्यान नहीं दिया कि शायद बिल्ली या चूहा होगा। कुछ देर बाहर जाकर उन्होंने देखा भी, लेकिन कोई संदिग्ध गतिविधि नहीं दिखाई दी तो वे वापस जाकर सो गए।

इसी बीच चोरों ने घर के पीछे की दीवार में सेंध लगाकर अंदर प्रवेश किया और बड़ी सफाई से पूजा के कमरे में रखी नकदी और गहने उड़ा ले गए। गनीमत यह रही कि वह कमरे में पूरे गहने जेवरात नहीं थे एकादशी के कारण श्री गणेश लक्ष्मी पूजन में एक सोने की लाकेट कुछ नगदी एवं किचन में उपयोगी सामान था। सुबह जब परिवार के सदस्य उठे तो दीवार टूटी हुई और सामान बिखरा हुआ मिला। घटना की जानकारी तुरंत ग्रामीणों को दी गई, जिसके बाद मौके पर आसपास के लोग एकत्र हुए। और पुलिस को 112 में सूचना दी।

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले कुछ समय से अज्ञात लोगों की आवाजाही बढ़ी है और रात में संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही हैं।  लोगों का कहना है कि चोरों को अब पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं रह गया है, जिसके कारण लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं।

घटना की सूचना पुलिस को 112 के माध्यम से दी गई  पुलिस ने मौके पर तुरंत पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और चोरी की वारदात में शामिल आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में नियमित पुलिस गश्त बढ़ाई जाए, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो और लोगों में सुरक्षा की भावना बनी रहे।

Related Articles

Back to top button