कलेक्टर श्री तिवारी के निर्देश पर अवैध शराब के विरूद्ध हुई कार्यवाही आबकारी अधिनियम के 7 प्रकरण पंजीबद्ध
कलयुग की कलम से राकेश यादव

कलेक्टर श्री तिवारी के निर्देश पर अवैध शराब के विरूद्ध हुई कार्यवाही आबकारी अधिनियम के 7 प्रकरण पंजीबद्ध
कलयुग की कलम स्लीमनाबाद – जिले में अवैध मदिरा निर्माण, विक्रय एवं परिवहन पर रोक लगाये जाने हेतु कलेक्टर श्री आशीष तिवारी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान में आबकारी विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आबकारी वृत्त स्लीमनाबाद अंतर्गत ग्राम अमोच, निमास, हथियागढ़, इमलीगढ़, गुदरी, तिलहरी एवं घुघरा में दबिश दी गई।
जिला आबकारी अधिकारी सुश्री विभा मरकाम ने बताया कि इस कार्यवाही में कुल 68 पाव देशी मदिरा मसाला एवं 62 पाव देशी मदिरा प्लेन जब्त किये गए एवं आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क के कुल 7 प्रकरण पंजीबद्ध किये गये। जब्त की गई अवैध शराब की कीमत लगभग 11 हज़ार 858 रुपए आंकी गई है।
यह कार्यवाही आबकारी नियंत्रण कक्ष प्रभारी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी मंशा राम उइके, सहायक जिला आबकारी अधिकारी सूर्यभान कोरी के मार्गदर्शन में स्लीमनाबाद वृत प्रभारी, उप निरीक्षक अतुल कुटार और सैनिक प्रभुलाल सेन द्वारा की गई।




