Blog
“हम कटनी है-वोट करेंगे” अंर्तगत विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए स्वीट कॉर्न पर आधारित मैस्कॉट (शुभंकर) और देश के भौगोलिक केंद्र बिंदु करौंदी में निर्मित अशोक स्तंभ व शेरों की अनुकृति से जुड़े लोगो का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया विमोचन
जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत और पुलिस अधीक्षक श्री रंजन सहित मीडिया कर्मियों और औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों की रही मौजूदगी।

सोनू त्रिपाठी कटनी – विधान सभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत जिले के 50 प्रतिशत से कम वोटिंग वाले मतदान केन्द्रों में मतदान प्रतिशत में वृद्धि करने हेतु निरंतर मतदाता जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस हेतु औद्योगिक घरानों के प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों की बैठक आहूत की जाकर उनके प्रतिष्ठानों में कार्यरत कर्मियों को मतदान दिवस पर मतदान हेतु प्रेरित करने की अपील की गई । इसके साथ ही नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए विभिन्न सार्वजनिक स्थलों में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी कलेक्टर अवि प्रसाद प्रसाद द्वारा गुरूवार को कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की बैठक के दौरान मीडिया कर्मियों और उद्योगपतियों को दी गई। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रसाद ने ग्राम तेवरी के स्वीट कॉर्न पर आधारित मैस्कॉट (शुभंकर) और देश के अद्वितीय भौगोलिक केंद्र बिंदु करौंदी में निर्मित आकर्षक अशोक स्तंभ व शेरों पर आधारित लोगो “हम कटनी है-वोट करेंगे” का विमोचन किया। उल्लेखनीय की कटनी जिले के ग्राम तेवरी में उत्पादित स्वीट कॉर्न के लजीज और स्वादिष्ट जायके की धूम देश के कोने-कोने तक पहुंच चुकी है। इस स्वीट कॉर्न से विभिन्न प्रकार की लजीज डिश भी निर्मित की जाकर विक्रय की जा रही है।
जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री शिशिर गेमावत नें मतदाता जागरूकता अभियान हेतु आयोजित की जा रही स्वीप गतिविधियों एवं आगामी त्योहार दशहरा पर्व में आयोजित होने वाली स्वीप गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी जाकर गतिवधियों के प्रचार- प्रसार हेतु मीडिया कर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस दौरान मीडिया कर्मियों द्वारा भी कई महत्ववपूर्ण सुझाव दिए।