KKK NEWS महावीर पहाड़ी पर बड़े भक्ति भाव से हुई कल शबरी माता की स्थापना
कलयुग की कलम से राकेश यादव

महावीर पहाड़ी पर बड़े भक्ति भाव से हुई कल शबरी माता की स्थापना
ढीमरखेड़ा उमरिया पान -गुरुवार को ग्राम पंचायत बम्हनी के महावीर आश्रम के सामने वाली पहाड़ी पर माता सबरी की मूर्ति की स्थापना वैदिक विधि विधान के साथ ब्राह्मणों द्वारा विधि विधान से स्थापना संपन्न कराई गई बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा
सुबह से ग्रामीण लोग तैयारी में जुटे रहे और 12:30 बजे संतों एवं ब्राह्मणों द्वारा वेद मंत्रों के साथ स्थापना की गई उसके पश्चात कन्या भोज एवं भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें सभी शबरी भक्तों ने भंडारे एवं प्रसाद का लाभ लिया और शाम में महिलाओं ने रामायण मंडल को बुलाकर रामायण का आयोजन किया गया कुछ महिलाओं ने भक्ति भाव में डूब कर भाव भी खेला जय दुर्गे जय शबरी माता के जयकारों के साथ बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने पहुंच कर भंडारे एवं प्रसाद का आनंद लिया
कुछ भक्तों ने अपने-अपने साधन से मोटरसाइकिल ट्रैक्टर कुदवारी गांव के आगे से ऊपर चढ़ा कर ले गए साथ शबरी माता की स्थापना होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों में अपार खुशी का माहौल है बूढ़े बच्चे महिलाएं ऊपर पहाड़ी में जाकर दोपहर से रात्रि तक भंडारे एवं प्रसाद का आनंद लिया