प्रशासन

नरसिंहपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी छुट्टी खत्म होने के बाद भी काम पर नहीं लौटे, कलेक्टर के प्रतिवेदन पर संभागायुक्त ने कर दिया सस्पेंड

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi

जबलपुर- नरसिंहपुर के मुख्य नगरपालिका अधिकारी (सीएमओ) कुंवर विश्वनाथ सिंह को संभागायुक्त अभय वर्मा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। नरसिंहपुर कलेक्टर के प्रतिवेदन पर संभागायुक्त ने गुरुवार को आदेश जारी किया। सीएमओ कुंवर विश्वनाथ सिंह 18 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक अवकाश पर थे, लेकिन अवकाश अवधि समाप्त होने के बाद भी कार्य पर अनुपस्थित थे। उन पर लेखा नियमों, भण्डार क्रय, निर्माण कार्यों में अनियमिताओं के आरोप भी हैं। ओदश के अनुसार निलंबित अवधि में जिला शहरी विकास अभिकरण नरसिंहपुर नियत किया गया है।
जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग की बैठक लेंगे प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन संवेदनशील बूथों से लेकर चुनाव की तैयारियों पर शुक्रवार को गहन मंथन होगा। जबलपुर, रीवा शहडोल संभाग में तैयारियों को लेकर अहम बैठक होंगी।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन, निर्वाचन कार्य से जुड़े अन्य अधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे। कल्चुरी होटल में सुबह 11 बजे पहले रीवा और शहडोल संभाग के संभागायुक्त, जिला कलेक्टर व निवार्चन अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदारों के साथ बैठक होगी। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे जबलपुर संभाग की बैठक होगी।
इन अहम बैठकों की तैयारियों को लेकर गुरुवार को कलेक्टर एसके सुमन ने आयोजन स्थल में बैठक की। जबलपुर जिले समेत संभाग में उम्मीदवारों के नामांकन, नाम वापसी से लेकर मतदान, मतगणना समेत अन्य चुनावी प्रक्रिया को लेकर की गई आवश्यक तैयारियों पर प्रजेंटेशन के लिए आवश्यक तैयारियां की गईं हैं।

Related Articles

Back to top button