मध्यप्रदेश

एनआरएलएम ढीमरखेड़ा में पदस्थ सुधीर कुमार बिंद का कारनामा समूह अध्यक्ष की स्कूटी हड़प गया नोडल अधिकारी शासन ने समूह अध्यक्षों को प्रदान की स्कूटी मां विरासनी संकुल स्तरीय संगठन अध्यक्ष को नहीं मिली स्कूटी 

कलयुग की कलम से राकेश यादव

एनआरएलएम ढीमरखेड़ा में पदस्थ सुधीर कुमार बिंद का कारनामा समूह अध्यक्ष की स्कूटी हड़प गया नोडल अधिकारी शासन ने समूह अध्यक्षों को प्रदान की स्कूटी मां विरासनी संकुल स्तरीय संगठन अध्यक्ष को नहीं मिली स्कूटी 

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा-ढीमरखेड़ा ब्लॉक आजकल सुर्खियों मे बना हुआ है लापरवाही और वित्तीय अनियमित्ता की पराकाष्ठा पर सवार सुधीर कुमार बिंद का एक और कारनामा सामने आया है जहां पर नियमों को ताक पर रखकर समूह अध्यक्ष की स्कूटी को इसके द्वारा हड़प लिया गया है। शासन के द्वारा समूह अध्यक्षों को स्कूटी प्रदान की गई है जिसमें ढीमरखेड़ा जनपद अंतर्गत 6 समूहों को स्कूटी का आवंटन किया गया है जिसमें से मां विरासनी संकुल स्तरीय संगठन अध्यक्ष को आज दिनांक तक स्कूटी प्रदान नहीं की गई है। 

 उल्लेखनीय है कि मां विरासनी संकुल स्तरीय संगठन को नोडल अधिकारी सुधीर कुमार बिंद है और शासन के द्वारा समूह अध्यक्ष को जो स्कूटी आवंटित की गई है उसका वाहन क्रमांक ट.ढ.21ेउ1312 है जो मां विरासनी संकुल स्तरीय संगठन अध्यक्ष साधना नामदेव को मिलना था लेकिन वित्तीय अनियमित्ता के सरगना और समूह के नोडल अधिकारी अरविंद कुमार बिंद के द्वारा महिला अध्यक्ष को स्कूटी न देकर उसका उपयोग स्वयं किया जा रहा है। अध्यक्ष के द्वारा जब इस संबंध में आपत्ति की गई तो नोडल अधिकारी के द्वारा महिला से बहाने बनाये गये और उसे यह बताया गया कि यह स्कूटी तुमको नहीं मिली, 10-15 दिनों के लिये लेनी हो तो ले नो। इस संबंध में एनआरएलएम से आरटीआई के तहत प्राप्त दस्तावेजों में यह बताया गया कि संकुल स्तरीय स्थापित 6 समूह के अध्यक्षों को स्कूटी का वितरण किया गया है लेकिन यहां पर सवाल यह उठता है कि यदि 6 समूह के अध्यक्षों को स्कूटी का वितरण किया गया तो मां विरासनी संकुल स्तरीय संगठन अध्यक्ष साधना नामदेव को स्कूटी क्यों नहीं दी गई। वाहन क्रमांक ट.ढ.21ेउ1312 का उपयोग नोडल अधिकारी सुधीर कुमार बिंद के द्वारा किया जा रहा है। समूह अध्यक्ष को आज दिनांक तक स्कूटी प्रदान नहीं की गई ।

इनका कहना है 

आपके द्वारा यह मामला सामने लाया गया है। समूह अध्यक्षों को ही शासन के द्वारा स्कूटी दी गई है। यदि नोडल अधिकारी के द्वारा उसका उपयोग किया जा रहा है तो उसके विरूद्ध अनुशात्मक कार्यवाही की जावेगी।

शाबना बेगम, डी.पी.एम. कटनी 

कागजों में मुझे स्कूटी देना बताया गया है। आज दिनांक तक मुझे स्कूटी प्रदान नहीं की गई है। अन्य 5 सदस्यों को स्कूटी का वितरण कर दिया गया है। मेरी स्कूटी का उपयोग नोडल अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है। 

साधना नामदेव, अध्यक्ष मां विरासनी संकुल स्तरीय संगठन

Related Articles

Back to top button