Blog

मंडला जिले में नैनपुर के बुधवारी स्थित मुख्य बाजार की दुकानों में अचानक लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मंडला जिले के नैनपुर थाना क्षेत्र में बुधवारी बाजार मुख्य मार्ग में स्थित दुकानों में अचानक आग लग गई। एक साथ दो दुकानों में लगी आग ने धीरे-धीरे भयावह रूप ले लिया। आग की लपटें आसमान को छू रही थीं। आग लगती देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं इलाके में लोग दहशत में आ गए।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को रात 9-10 बजे के करीब नैनपुर थाना के अंतर्गत बुधवारी बाजार मुख्य मार्ग में स्थित दिलीप बूट हाउस और एक अन्य कपड़े की दुकान में आग लग गई। धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप ले लिया। जिससे इलाके में दहशत फैल गई। लोगों को डर था कि कहीं आसपास की दुकानों या घरों तक आग न पहुंच जाए। हालांकि आग क्यों लगी अब तक इसका खुलासा नहीं हो सका है।

रात भर आग बुझाने में जुटा रहा अमला

आग लगने की खबर सुनकर पुलिस प्रशासन, नगर पालिका का दमकल वाहन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाने की कोशिश। जिसके लिए घंटो मशक्कत करनी पड़ी इसी दौरान घटना स्थल के दोनों रास्तों को बंद कर दिया गया। आग अन्य दुकान में न फैले इसके लिए अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय लोग मशक्कत करते रहे।

Related Articles

Back to top button